top haryana

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह निवेश योजना, महिलाओं के लिए शानदार अवसर

Post Office Scheme: यह योजना देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध है। इस योजना के अंतर्गत 7.5 प्रतिशत ब्याज दर सालाना है।

 
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई प्रकार की स्कीमें चला रही है जिसका उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक मदद करना है। इनमें से एक योजना यह भी है जिसका नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना। 

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MMSC) जो एक बचत योजना है। यह योजना देश के सभी डाकघरों में उपलब्ध है (MMSC) योजना के अंतर्गत निवेश करने की लास्ट तारिख 31 मार्च 2025 तक ही है। 

बैंक खाते से निकाल सकते हैं पैसे

सरकार की ओर से शुरू की गई महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के अंतर्गत बैंक खाते को खुलवाने के 1 वर्ष बाद में और समझदार होने से पहले अकाउंट होल्डर इसमें जमा की गई राशि का 40 प्रतिशत तक पैसा निकलवा सकता है। 

यह योजना 1 अप्रैल 2023 को 2 वर्ष के लिए शुरु की गई थी। उदाहरण के लिए (MMSC) इस योजना के अंतर्गत 30 अप्रैल 2023 को बैंक खाते में किया गया निवेश 1 मई 2024 से आंशिक रूप से निकाल पाना उपलब्ध है। इस योजना के अंतर्गत आपके पास पूंजी निवेश के तौर पर कुछ रुपये भी जमा रहगे। और जरूरत होने पर आप इसमें से कुछ रकम भी निकाल सकते है जिससे आपका अट्का का काम भी आसानी से निकल सकता है।

दो वर्ष के लिए लागू Post Office Time Deposit योजना

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना दो साल के लिए लागू (Post Office Time Deposit) की गई है। सरकार ने अभी तक इस योजना में निवेश करने की समय सीमा को नहीं बढ़ाया है। कम से कम 10 हजार रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये तक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं।(MMSC) योजना में 1 साल में 7.5 फीसदी ब्याज दर दी जाती है। यह योजना कई छोटी बचत योजनाओं से और बैंक एफडी से काफी अलग है। इस योजना में हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज और यौगिक ब्याज मिलता है।

इंटरेस्ट पर टैक्स की छूट नहीं

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में इंटरेस्ट की मूल्य राशि पर शुल्क देना पड़ता है। इस योजना में धारा 80C के अंतर्गत शुल्क में छूट का फायदा नहीं लें सकते। इसलिए (MMSC) योजना के तहत बैंक खाते में जमा हो रही ब्याज दरों को कमाई पर टैक्स रिटर्न करने के लिए फैसला करना चाहिए। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MMSC) के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र की लड़किया भी बैंक खाता खुलवा सकती हैं। इसकी निगरानी अभिभावक के जरिये की जाएगी। 

Also Read- Money Lending Act : ब्याज पर पैसे देने के लिए अब लाइसेंस लेना हुआ कंपलसरी, जान लें लाइसेंस की शर्तें