top haryana

Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारको के लिए अलर्ट, नही करवाई E-KYC, तो होगा ये नुकसान

Ration Card E-KYC: केंद्र सरकार ने राशन कार्ड के द्वारा लोगो को मुफ्त में राशन देने का फैसला लिया है। राशन कार्ड को चालू रखने के लिए आपको इसकी E-KYC करवानी जरुरी है। जानिए कैसे करवाए E-KYC
 
Ration Card e-KYC:राशन कार्ड धारको के लिए अलर्ट,नही करवाई  E-KYC,तो होगा ये नुकसान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana New Delhi Desk: बीजेपी सरकार बनने के बाद अनेक अपूर्ण कार्यो को पुरा किया जा रहा है। दिल्ली में राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले यह प्रक्रिया वर्ष 2013 में हुई थी। अब इस प्रक्रिया दोबारा शुरू किया गया है।

यदि आपके पास दिल्ली का राशन हैं, तो जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवा ले। यदि e-KYC नही करवाते है तो आपका राशन कार्ड कट सकता है। आपको मिलने वाला राशन भी बंद हो सकता है।

राशन कार्ड धारकों के पास अपनी ई-केवाईसी करवाने के दो तरीके हैं। (Delhi Ration Card e-KYC)

POS मशीन से: राशन की सभी दुकानों पर पीओएस (Point of sale) मशीन है। इस मशीन से आप ओटीपी या फिंगरप्रिंट के माध्यम से अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास राशन कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो ,आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ कार्ड होना जरुरी है।

'Mera E - KYC' ऐप: घर बैठकर ई-केवाईसी करना चाहते हैं, तो आप 'मेरा ई-केवाईसी' ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। KYC का पुरा प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।

कैसे करें केवाईसी( ration card ekyc with mobile app)

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा। 

स्टेप 2: ऐप को खोलने के बाद आप अपना राज्य सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें। 

स्टेप 4: आधार से लिंक फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 

स्टेप 5: अब आप ओटीपी को भरे और नीचे दिए गए कप्चा को भी भरें। 

स्टेप 6: अब एप्लीकेशन में कैमरा एक्सेस होगा। ध्यान रखे कि ई-केवाईसी के लिए आपको कैमरा एक्सेस देना होगा। कैमरा एक्सेस करने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सर्कल में अपने फेस को सेट करना होगा ।

स्टेप 7: ऐप आपके फेस को स्कैन करेगा और आधार नंबर के माध्यम से प्रोफाइल से मैच करेगा । फेस मैच सक्सेस होने के बाद आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।

 ई-केवाईसी कब तक करवाएं (Delhi Ration Card e-KYC)

राशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। 31 मार्च तक आप अपनी ई-केवाईसी जरुर करवा लें। आप राशन कार्ड की E-KYC नही करवाते है तो आपका राशन कार्ड ब्लॉक हो सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही ले सकते है । आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में लगभग 17.41 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारक है। 1971 राशन की दुकानें हैं।