top haryana

Natural Makeup Remover: घर पर आसानी से बनाएं मेकअप क्लींजर, करें इन चीजों का इस्तेमाल 

Natural Makeup Remover: चेहरे का मेकअप हटाने के लिए कुछ लोग क्लींजर का इस्तेमाल करते है लेकिन इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी काम आ सकते है।

 
Natural Makeup Remover: घर पर आसानी से बनाएं मेकअप क्लींजर, करें इन चीजों का इस्तेमाल 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: मेकअप करना अधिकतर लड़कियों को काफी पसंद होता है, ज़्यादतर किसी पार्टी, विवाह और खास अवसर के दिन, मेकअप को हटाने के लिए रिमूवर या फिर क्लींजर करने के लिए वह अनेक प्रकार के क्लींजर का इस्तेमाल करती है लेकिन इनमें बहुत से क्लींजर में केमिकल पाए जाते है, रोजाना इसके उपयोग से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।

बाजार में मिलने वाले ये क्लींजर कुछ महंगे भी होते है, आप मेकअप को रिमूव करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते है, घर पर रखी कुछ नेचुरल चीजें त्वचा पर से मेकअप को रिमूव करने और स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में भी सहायता कर सकती है, जानें इन घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से।

गुलाब जल  

1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच में jojoba ऑयल मिलाकर ठीक ढंग से मिला लें, इसके बाद इस पेस्ट को कॉटन पर लगाएं और इसका इस्तेमाल करें, इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा, ड्राई स्किन वालों के लिए ये सही नुस्खा है, गुलाब जल चेहरे को हाइड्रेट और jojoba ऑयल त्वचा में नमी बनाए रखने में सहायता करता है।

एलोवेरा क्लींजर

एलोवेरा जेल और गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित है, गुलाब जल त्वचा को ठंडक देने का काम करता है, एलोवेरा जेल स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने में सहायता करता है, 2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें, आप इसमें 2 बूंदें नारियल तेल भी इस्तेमाल कर सकते है।

एक बर्तन में गुलाब जल व एलोवेरा जेल को ठीक प्रकार से मिलाएं, इस तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर पर लगाएं और फिर कॉटन पैड से इसे क्लीन कर लें, यह क्लींजर स्किन को हाइड्रेट करता है और मेकअप को सरलता से हटाने में सहायता करेगा।

कच्चा दूध

कच्चा दूध एक प्राकृतिक क्लींजर है, यह त्वचा को नमी देता है और मेकअप को सरलता से हटाने में सहायता करता है, 2 चम्मच कच्चा दूध लें और एक कॉटन पैड को कच्चे दूध में भिगोकर फिर इसे चेहरे पर लगाएं और मेकअप को क्लीन करें। उसके बाद में चेहरे को पानी से ठीक तरह साफ करें, ड्राई स्किन वालों के लिए यह अधिक गुणकारी है।

नारियल तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल भी मेकअप को हटाने के लिए किया जाता है, कॉटन पर नारियल तेल डालकर त्वचा पर अच्छे से मसाज करते हुए लगा लें, इससे मेकअप को हटाने में सहायता मिल सकती है, नारियल तेल त्वचा में नमी बनाए बरकरार रखने में मददगार होता है, ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए नारियल तेल काफी लाभकारी है।