Haryana News: NHAI ने किया बड़ा ऐलान, हरियाणा में कल से बढ़ जाएगी टोल की दरें

Top Haryana, New Delhi: हरियाणा में अब वाहन चालकों की जेबे ढ़ीली होने वाली हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई हैं। अब हरियाणा प्रदेश की सड़कों से सफर करना महंगा होगा। एक अप्रैल 2025 से हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा होने जा रहा है। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरों को बढ़ाने की तैयारियां कर ली है।
इस समय हरियाणा के अंदर NHAI की सड़कों पर कुल 55 टोल टैक्स प्वाइंट है। अब प्रत्येक टोल प्वाइंट पर मौजूदा दरों में 4 से 5 प्रतिशत के बीच वृद्धि होना संभावित है। इसी के साथ ही पहले दरों में बदलाव किया जाएगा। इन राजमार्गों पर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं। इस बढ़ोतरी का लोगों पर बहुत असर पड़ेगा।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा प्रदेश में बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल यानि की केएमपी एक्सप्रेस वे पर रोहद टोल प्लाजा और छारा टोल प्लाजा आते हैं। केएमपी वे पर हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम की तरफ से नई दरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव है।
पिछले वर्ष एचएसआईआईडीसी की तरफ से 2.5 प्रतिशत वृद्धि की गई थी, लेकिन 2023 में यह वृद्धि दर साढ़े 7 प्रतिशत थी। बता दें कि HSIIDC की ओर से हर वर्ष एक अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर जारी किया जाता है। जब नया टेंडर जारी किया जाता हैं तब इसमें राशि भी बढ़ाई जाती है और टोल की दरें भी महंगी की जाती हैं। इस बार इसमे बढ़ोतरी की जा सकती हैं।
KMP पर मौजूदा दरें इस प्रकार से हैं-
कार, जीप, वैन व एलएमवी का 1.77 रुपये, LCV, LGV व मिनी बस का 2.87 रुपये, दो एक्सल ट्रक, बस का 6.01 रुपये, एक्सल वाणिज्यिक वाहन का 6.56 रुपये, 4 से 6 एक्सल वाहन का 9.43 रुपये के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाता है।
इसके अलावा वाहन का आकार इससे भी बड़ा है तो दर को और बढ़ा दिया जाता हैं। इस प्रकार के हरियाणा के सभी टोल प्लाजों पर कल से नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि कल से नया वित्त वर्ष लागू होने वाला इसी की वजह से इन दरों में बदलाव किया गया हैं।