Kullu Accident News: हिमाचल में लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों की हुई मौ*त, 3 हिसार के विद्यार्थी

Top Haryana, Himachal Desk: हिमाचल के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक बहु ही दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार शाम के समय सड़क पर एक बहुत बड़ा खोखला पेड़ गिर गया। जिससे मौजूद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लैंडस्लाइड (भूस्खलन) के कारण पहाड़ी से गिरे इस पेड़ के नीचे कई गाड़ियां भी आ गईं।
हिमाचल में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) के कारण हुए हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से कुछ विधार्थी हिसार के बताए जा रहे है।
शाम के समय हुआ था यह भीषण हादसा
हिमाचल में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) के कारण यह हादसा शाम के समय हुआ था। रविवार शाम के समय लैंडस्लाइड के कारण एक बड़ा पेड़ जो कि खोखला था नीचे गिर गया। इस पेड़ की चपेट में कई लोग या गए जिसमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के इन 4 गांवों की बदलेगी तस्वीर, सरकार ने सड़के बनाने के लिए जारी किए करोड़ो रुपये
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सड़क से पेड़ के बचे हुए भाग को हटाया। इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत ही उपचार के लिए जरी पहुंचाया गया। एक घायल महिला कुल्लू शहर के हॉस्पिटल में ले जाया गया।
सुबह हुआ पोस्टमार्टम
मृतकों का पोस्टमार्टम कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कराया गया। तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि हादसे जिन लोगों की जान गई है उनका पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिवार को सौंपा जाएगा।
हिसार के 3 विधार्थी
मृतकों में 3 विधार्थी हिसार के बताए जा रहे है। ये हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग में पढ़ाई कर रहे थे। पोस्टमार्टम करवाकर तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है।
मृतकों की सूची
1.रीना पुत्री हंसराजा जिला-कुल्लू, हिमाचल प्रदेश निवासी गांव व डाकघर मणिकर्ण (महिला)
2. बरशीणी पुत्री रमेश विजय नगर बेंगलुरु (महिला)
3. समीर गुरंग (नेपाली मूल) (पुरुष)
4. मनीष कुमार हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग स्टूडेंट (पुरुष)
5. गुलशन हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग स्टूडेंट (पुरुष)
6. दीनता हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग स्टूडेंट (महिला)
घायलों के नाम
1. रमेश बाबू (53 वर्ष) पुत्र सुदर्शन निवासी विजय नगर बेंगलुरु
2. पल्लवी रमेश पत्नी रमेश बाबू निवासी विजय नगर बेंगलुरु (49 वर्ष)
3. भार्गव पुत्र रमेश बाबू निवासी विजय नगर बेंगलुरु
4. विक्रम आचार्य पुत्र प्रवीर कुमार आचार्य निवासी असम
5. टुम्पा आचार्य पत्नी विक्रम आचार्य निवासी असम
6. प्राची पुत्री मधुसूदन निवासी सेक्टर 14 हिसार हरियाणा
यह भी पढ़ें- Haryana news: किसानों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा के इन राज्यों में खुलेगी ऑयल मिल्स