top haryana

Hair Care Tips: गर्मियों में बालों पर लगाएं यह आयुर्वेदिक चीज, सभी समस्याएं हो जाएगी दूर

Hair Care Tips: काले, मुलायम और लंबे बालों की चाहत हर किसी को होती है, बालों को चमकदार और घने बनाने के लिए एलोवेरा से जुड़े घरेलू नुस्खे काफी कारगर साबित है।

 
Hair Care Tips: गर्मियों में बालों पर लगाएं यह आयुर्वेदिक चीज, सभी समस्याएं हो जाएगी दूर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: गर्मी में तेज धूप और लू से हर इंसान परेशान रहता है और इस कारण स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्या हो जाती है, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से बाल काफी डैमेज हो जाते है। इस मौसम में बाल रूखे हो जाते है और जिसके चलते यह टूटने लगते है, इसके लिए बहुत से केमिकल प्रोडक्ट्स लगाए जाते है और केराटिन ट्रीटमेंट करवाया जाता है।

आप अपने बालों को नेचुरली काला, लंबे और घने बनाना चाहते है तो इसके लिए एलोवेरा का उपयोग सबसे बेहतर रहता है, यह अपने अनेक गुणों के कारण गर्मियों में बालों को डैमेज होने से बचाता है।

एलोवेरा बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने में सहायता करता है और बालों का झड़ना और डैंड्रफ की समस्या को भी कम कर देता है, एलोवेरा की ताजा पत्तियों से जेल निकाल लें या फिर धोकर सीधे स्कैल्प पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

एलोवेरा और प्याज  

हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और प्याज का रस एक अच्छा उपाय है, एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और फोलिक एसिड बालों को झड़ने से बचाता है और उन्हें पोषण प्रदान करता है।

प्याज का रस सल्फर, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुणों से भरपूर पाया जाता है, जो वक्त से पहले बाल सफेद होने से बचाता है और उन्हें ठोस बनाता है। इसके लिए 4 चम्मच एलोवेरा जेल में 3 चम्मच प्याज का रस अच्छे से मिक्स कर लें और इस मिक्सचर को बालों में लगाएं, 40 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को ठीक से धो लें।

एलोवेरा जेल और दही  

डैंड्रफ की समस्या को कम और सॉफ्टनेस को अधिक करने के लिए एलोवेरा और दही का हेयर मास्क एक शानदार विकल्प है, एलोवेरा का एंटीसेप्टिक गुण खुजली को खत्म करता है, दही में मौजूद एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को दूर कर देते है।

एक ठीक मात्रा में दही और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें और इसे स्कैल्प व बालों पर मसाज करते हुए लगा लेना है, 50 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को सही से धो लें।

एलोवेरा जेल और नारियल तेल

चिलचिलाती धूप के कारण बालों में रूखापन की समस्या हो जाती है, इसके लिए एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिक्स करके हेयर मास्क बनाना बेहद लाभकारी है, एलोवेरा में विटामिन A और E होते है, जो बालों में नेचुरल शाइन प्रदान करते है।

नारियल तेल हमारे बालों को मुलायम बनाता है, ड्राइनेस से सुरक्षित रखता है और बालों को मजबूत बनाता है। इस नुस्खे के लिए 4 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, इस मास्क को बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों अच्छे से धो लें।