Aloe vera Benefits: स्किन और लंबे बालों के लिए वरदान है यह चीज, जानें इसके हजारों फायदे
Aloe vera Benefits: एलोवेरा का पौधा अधिकतर लोगों के घरों में मिल जाता है, बाजार में भी इसका जेल काफी किफायती कीमतों में मिल जाता है।

Top Haryana, New Delhi: एलोवेरा एक ऐसा गुणकारी इनग्रेडिएंट है जो भारतीय बाजार में किफायती कीमतों पर मिल जाता है और बहुत से घरों में भी मुफ़्त में उपलब्ध है, यह शरीर की सेहत से लेकर स्किन तक के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है, एलोवेरा का जूस पीने से लेकर इसे गुम चोट, घावों पर लगाना, हेल्दी स्किन और बालों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
एलोवेरा काफी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, आयुर्वेद में एलोवेरा का उपयोग अनेक प्रकार की दवाओं को बनाने में किया जाता है, इसका उपयोग आप अलग-अलग तरीकों से कर सकते है, इस खबर में जानें एलोवेरा से जुड़ी कुछ ऐसी ही रेमेडीज के बारे में जो आपके कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है।
प्राकृतिक चीजों का उपयोग आपकी शरीर की सेहत से लेकर स्किन और बालों तक के लिए काफी अधिक फायदेमंद माना जाता है, भले ही ऑर्गेनिक चीजें धीरे असर दिखाती है लेकिन शानदार परिणाम मिलता है और हानि होने की संभावना भी कम होती है, इसलिए देसी नुस्खों का उपयोग खूब किया जाता है।
चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो
स्किन में नेचुरल ग्लो तो हर इंसान चाहता है, जिसके लिए आप लोग एलोवेरा को विटामिन E के कैप्सूल के साथ मिक्स करके चेहरे से लेकर गर्दन तक लगा लें और 25 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में चेहरे के दाग-धब्बे और स्किन क्लियर हो जाती है।
बाल बनेंगे शाइनी
एलोवेरा के अंदर हाइड्रेटिंग गुण की मात्रा काफी पाई जाती है, जो स्किन के साथ ही बालों को भी नमी देते है, गुण को बढ़ाने के लिए दही व अंडा के साथ एलोवेरा मिलाकर अपने बालों पर इस्तेमाल करें, इस हेयर पैक को लगाने के बाद आपको काफी बेहतरीन परिणाम मिलते है।
ड्राई स्किन
बहुत से लोगों की स्किन में ड्राइनेस कुछ अधिक ही रहती है, उनके लिए एलोवेरा एक शानदार इनग्रेडिएंट है, इसके लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल, शहद और 2 से 3 बूंद नारियल का तेल मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए, इससे स्किन सॉफ्ट बनती है और ड्राइनेस कम होना शुरू हो जाती है।
डैंड्रफ की समस्या
बालों का कम होना एक बड़ी वजह डैंड्रफ भी होता है, इस समस्या छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा को दही व नींबू के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है, एलोवेरा जेल में कुछ जेंटल स्क्रब मिलाकर मसाज करके बाल धो लें, इससे भी डैंड्रफ कम हो सकता है, हफ्ते में 1 बार ऐसा करने से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है।