top haryana

जमीन बेचकर विदेश गए लड़के की लाश मिली समुन्द्र किनारे, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जानें पूरा मामला

Haryana news: उसके दोस्त ने बताया कि रात करीब 10 बजे मनीष ने कहा कि वह अपने घर वालों से बात करने जा रहा है। इसके बाद वह फोन लेकर बाहर चला गया परंतु...
 
जमीन बेचकर विदेश गए लड़के की लाश मिली समुन्द्र किनारे
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: कैमला गांव के रहने वाले एक युवक की सिंगापुर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव समुंदर किनारे मिला है। मृतक की पहचान मनीष पुत्र भीम सिंह के रूप में हुई है, जो करीब 7 महीने पहले वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था। वहां वह एक टेक्नो कंपनी में काम कर रहा था। मनीष की मौत की खबर मिलते ही गांव और परिवार में मातम छा गया है।

परिवार ने मनीष को विदेश भेजने के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने दो कनाल जमीन बेचकर करीब 15 लाख रुपये जुटाए और उसे सिंगापुर भेजा। मनीष को वहां नौकरी भी मिल गई थी, अब तक वह सिर्फ करीब 1.25 लाख रुपये ही घर भेज पाया था।

यह भी पढ़ें- Haryana news: सिलाई सीखने गई लड़की अचानक से हुई गायब, जानें पूरा मामला

मनीष सिंगापुर के मरीना इलाके में अपने दोस्त संजू के साथ रहता था। संजू हरियाणा के यमुनानगर जिले के शाहबाद का रहने वाला है। मनीष की मौत की जानकारी भी संजू ने ही परिवार को दी।

परिजनों के मुताबिक मनीष की मौत 12 अप्रैल की रात को हुई। संजू ने बताया कि रात करीब 10 बजे मनीष ने कहा कि वह अपने घर वालों से बात करने जा रहा है। इसके बाद वह फोन लेकर बाहर चला गया परंतु काफी देर तक वापस नहीं आया। जब देर रात तक वह नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई। संजू और अन्य दोस्तों ने पूरी रात उसे ढूंढा पर कोई सुराग नहीं मिला।

अगले दिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नरनिया इलाके में समुद्र किनारे एक युवक की लाश मिली है। जब संजू वहां पहुंचा, तो देखा कि वह शव मनीष का ही था। इसके बाद उसने तुरंत मनीष के परिवार को फोन कर जानकारी दी। यह खबर सुनते ही मनीष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

मनीष के परिवार में उसकी एक बहन और एक छोटा भाई भी है। पिता भीम सिंह बेटे की मौत से सदमे में हैं। परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को उज्जवल भविष्य के लिए विदेश भेजा था लेकिन अब उनका सपना अधूरा रह गया। अब वे बेटे का शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

परिजनों को मनीष की मौत पर शक है, क्योंकि वह एकदम सामान्य था और किसी परेशानी में नहीं लग रहा था। मौत के पीछे की सच्चाई क्या है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। सिंगापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार और गांववाले मांग कर रहे हैं कि सरकार मनीष का शव जल्द भारत लाने में मदद करे और सच्चाई सामने लाए।

यह भी पढ़ें- Haryana News: कॉल गर्ल ने लड़के को बुलाया गाड़ी में, कार में बैठा तो हो गया हैरान, जानें असल सच्चाई