top haryana

Haryana news: सिलाई सीखने गई लड़की अचानक से हुई गायब, जानें पूरा मामला

Haryana news: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल धारूहेड़ा में रहने वाली एक लड़की सिलाई सीखने गई थी, जो कि अचानक से गायब हो गई है, आइए जानें क्या है पूरा मामला..
 
Rewari crime news, haryana news, rewari news desk, rewari news,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Rewari crime news: धारूहेड़ा की एक सोसायटी में रहने वाली एक युवती पिछले तीन दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार वह 10 अप्रैल को सुबह घर से यह कहकर निकली थी कि वह सिलाई सीखने जा रही है लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार ने खुद से उसकी तलाश शुरू की।

काफी खोजबीन के बावजूद जब दो दिन तक युवती का कुछ पता नहीं चला, तो उसके पिता ने सेक्टर-6 थाना धारूहेड़ा में इसकी शिकायत दी। अब पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रोजाना पड़ोस में सिलाई सीखने जाती थी और हर शाम को घर लौट आती थी। 10 अप्रैल को भी वह रोज की तरह सुबह घर से निकली थी। उस दिन शाम तक जब वह वापस नहीं आई, तो परिवार को चिंता हुई।

पहले दिन उन्होंने सोचा कि शायद कहीं अटक गई होगी या किसी रिश्तेदार के पास चली गई होगी लेकिन जब अगला दिन भी बीत गया और उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू की।

परिजनों ने युवती के दोस्तों, पड़ोसियों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने बताया कि युवती का फोन भी बंद आ रहा है, जिससे उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

जब तीसरे दिन तक भी युवती नहीं मिली, तो उसके पिता ने मजबूर होकर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है लेकिन जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती ने किसी से फोन या मैसेज पर संपर्क तो नहीं किया था।

परिजनों का हाल बहुत खराब है। मां-बाप रो-रोकर बेहाल हैं और उन्हें चिंता सता रही है कि उनकी बेटी कहीं किसी मुसीबत में न हो।

धारूहेड़ा पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को इस युवती के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत थाने में सूचना दें। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और युवती को जल्द से जल्द ढूंढने का प्रयास कर रही है।

यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग भी इस बात से हैरान हैं कि एक साधारण लड़की, जो रोजाना घर के पास ही सिलाई सीखने जाती थी अचानक कैसे गायब हो गई। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कोई न कोई सुराग जरूर मिलेगा और युवती ठीक-ठाक मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- Youtuber प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की ह*त्या, 19 दिन बाद खुला राज, जानें पूरा मामला