top haryana

Haryana News: कॉल गर्ल ने लड़के को बुलाया गाड़ी में, कार में बैठा तो हो गया हैरान, जानें असल सच्चाई

Haryana, Gurugram news: जब युवक नीचे गया और कार में बैठा, तो देखा कि कार में पहले से ही दो लड़कियां और चार लड़के...
 
Haryana News: कॉल गर्ल ने लड़के को बुलाया गाड़ी में, कार में बैठा तो हो गया हैरान, जानें असल सच्चाई
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Gurugram news: गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कॉल गर्ल मुहैया कराने के नाम पर एक युवक से ठगी की गई और उसके साथ मारपीट भी हुई। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला गुरुग्राम के चकरपुर थाना क्षेत्र का है।

यह घटना 12 अप्रैल 2025 की है। एक युवक ने पुलिस में शिकायत की कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-29 में एक होटल में कमरा बुक किया था। रात के समय उसने कॉल गर्ल बुलाने के लिए कुछ नंबरों पर कॉल की। थोड़ी देर बाद उसे एक फोन आया और कहा गया कि कार होटल के बाहर खड़ी है, वह नीचे आ जाए।

यह भी पढ़ें- Haryana news: सिलाई सीखने गई लड़की अचानक से हुई गायब, जानें पूरा मामला

जब युवक नीचे गया और कार में बैठा, तो देखा कि कार में पहले से ही दो लड़कियां और चार लड़के बैठे हुए थे। जैसे ही वह बैठा, इन लोगों ने उससे पैसे मांगे। युवक ने जब पैसे देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इसके बाद उन्होंने उसका फोन छीना और पासवर्ड पूछा। युवक के अनुसार आरोपियों ने उसके बैंक खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उसे कार से उतारकर सभी आरोपी मौके से भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित युवक ने इस घटना की जानकारी चकरपुर थाने में दी। इसके बाद गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने इस गैंग में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

  • मुस्कान – उत्तराखंड निवासी
  • ललिता – उत्तर प्रदेश निवासी
  • सौरभ अरोड़ा – राजस्थान निवासी
  • प्रदीप मीणा – राजस्थान निवासी
  • सोनू चौधरी – राजस्थान निवासी
  • जयप्रकाश शर्मा – राजस्थान निवासी

पुलिस जांच में पता चला है कि ये गैंग पहले भी कई लोगों को इसी तरह फंसा चुका है। ये लोग ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए लोगों को कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देते थे। जब कोई ग्राहक बनकर इनके संपर्क में आता, तो ये लोग उसे किसी सुनसान जगह या कार में बुलाकर लूटपाट करते थे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी विज्ञापनों और ऑनलाइन नंबरों पर भरोसा न करें। अगर किसी भी तरह का संदेह दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि यह मामला सबक है कि कैसे कुछ लोग असामाजिक कामों के जरिए भोले-भाले लोगों को ठगते हैं।

फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में इस गिरोह के और भी खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana news: सिलाई सीखने गई लड़की अचानक से हुई गायब, जानें पूरा मामला