Rule Change: 1 जुलाई से बदल गए ये बड़े नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

Top Haryana: 1 जुलाई 2025 से देश में कई जरूरी नियम बदल गए हैं जिनका सीधा असर आम जनता की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। चाहे बैंकिंग हो, टैक्स, गैस सिलेंडर या गाड़ी चलाना कई बदलाव ऐसे हैं जो हर किसी को जानना जरूरी है।
PAN कार्ड बनवाने के लिए जरूरी होगा आधार
अब अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सिर्फ आईडी प्रूफ या जन्म प्रमाण पत्र से काम नहीं चलेगा। 1 जुलाई से आधार कार्ड की वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दी गई है। इस कदम से गलत पैन कार्ड बनवाने वालों पर लगाम लगेगी और टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी।
UPI पेमेंट में चार्जबैक नियम बदले
अगर आपने कोई UPI पेमेंट की है और पैसा कटने के बाद वापस नहीं आया तो अब बैंक बिना एनपीसीआई की मंजूरी के भी चार्जबैक क्लेम को दोबारा प्रोसेस कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को समाधान पहले से जल्दी मिलेगा।
ATM और बैंकिंग चार्ज में बढ़ोतरी
Axis Bank और ICICI Bank ने अपने ATM और बैंकिंग ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिए हैं। ICICI बैंक में अब महीने में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन के बाद 23 रुपये प्रति बार चार्ज लगेगा। अगर इंटरनेशनल ATM का इस्तेमाल करते हैं तो 125 रुपये और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज देना होगा। IMPS ट्रांजैक्शन और ब्रांच में कैश जमा या निकासी पर भी नए चार्ज लागू हुए हैं।
ITR फाइलिंग की तारीख बढ़ी
जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की सोच रहे हैं उनके लिए राहत की खबर है। टैक्स विभाग ने इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है ताकि लोग बिना जल्दबाजी के सही से रिटर्न फाइल कर सकें।
GST रिटर्न नियमों में बदलाव
1 जुलाई से अब GSTR-3B फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा। तीन साल से पुराने रिटर्न अब फाइल नहीं किए जा सकेंगे। यह नियम GSTR-1, 3B, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 सभी पर लागू होगा, जिससे समय पर रिटर्न भरने की आदत बढ़ेगी।
SBI और HDFC क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज
SBI कार्ड ने EMI और GST को अब न्यूनतम देय राशि में शामिल कर दिया है। 1 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी बंद कर दिया गया है। HDFC बैंक ने भी वॉलेट लोड, ऑनलाइन गेमिंग और यूटिलिटी बिल पर 10 हजार रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 1% चार्ज और कोई रिवॉर्ड पॉइंट न देने का फैसला किया है।
LPG सिलेंडर और हवाई किराये पर असर
1 जुलाई को हर महीने की तरह LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। जून में कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था और अब घरेलू सिलेंडर की दरों में भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है। एविएशन फ्यूल की कीमतें भी बदली हैं, जिससे हवाई टिकट महंगे या सस्ते हो सकते हैं।
दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल भरवाने पर रोक
दिल्ली सरकार ने अब 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल देने से रोक लगा दी है। इन्हें अब "एंड ऑफ लाइफ व्हीकल" माना जाएगा और इनका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।