top haryana

LPG Price: इस महीने की शुरुआत में सस्ती हुई गैस, इतने रुपये घटे LPG सिलेंडर के दाम

LPG Price: जुलाई 2025 की शुरुआत आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। आइए जानें एलपीजी के नए दामों के बारें में...
 
Haryana news, top haryana news, hindi news, big breaking news, haryana news in hindi, haryana top news, top haryana news, top haryana news, hindi haryana news, hayana ki taja khabar, haryna news, haryana ki breaking news
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाते हैं। इस बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, जिससे होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट चलाने वालों को राहत मिलेगी।

कमर्शियल सिलेंडर हुआ 58.50 रुपये तक सस्ता
सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। यह वही सिलेंडर है जो होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग सर्विस और ढाबों जैसी जगहों पर इस्तेमाल होता है। इस कटौती के बाद अब कई शहरों में इसकी कीमतें पहले से कम हो गई हैं।

दिल्ली में अब 1 हजार 665 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1 हजार 665 रुपये है, जबकि पहले यह 1 हजार 723.50 रुपये का मिलता था। यानी दिल्ली में इसे 58.50 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इससे होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

दूसरे बड़े शहरों में भी घटे दाम
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य बड़े शहरों में भी सिलेंडर के दाम घटे हैं। कोलकाता में इसकी कीमत 1 हजार 826 रुपये से घटाकर 1 हजार 769 रुपये कर दी गई है, यानी 57 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में अब यह सिलेंडर 1 हजार 674.50 रुपये के बजाय 1 हजार 616.50 रुपये में मिलेगा जिससे 58 रुपये की राहत मिलेगी। वहीं चेन्नई में 1 हजार 881 रुपये  से घटकर यह 1 हजार 823.50 रुपये का हो गया है यानी 57.50 रुपये सस्ता।

घरेलू सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ बदलाव
फिलहाल यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। आम लोगों के घरेलू 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को अभी पहले जैसी ही कीमत पर सिलेंडर मिलेगा।

हर महीने तय होते हैं नए रेट
देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को रिव्यू की जाती हैं। यह कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम, टैक्स और ट्रांसपोर्ट लागत के अनुसार तय की जाती हैं। इसी के अनुसार जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं।

छोटे व्यापारियों को मिली राहत
इस कटौती से खासकर होटल, रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल चलाने वालों को राहत मिलेगी। एलपीजी की कीमतें घटने से उनके खर्च कम होंगे और मुनाफा थोड़ा बढ़ेगा। हालांकि आम उपभोक्ताओं को अभी सस्ता सिलेंडर मिलने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।