top haryana

Railway News: गोगामेड़ी मेले को लेकर रेलवे की बड़ी सौगात, चलेगी 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल

Railway News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आइए जानें रेलवे विभाग ने नए प्लान के बारें में...
 
गोगामेड़ी मेले को लेकर रेलवे की बड़ी सौगात, चलेगी 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम टेबल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: उत्तर पश्चिम रेलवे ने हर साल लगने वाले गोगामेड़ी मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।

यह ट्रेनें तय तारीखों पर चलाई जाएंगी और इनका संचालन रेवाड़ी, सादुलपुर और श्रीगंगानगर जैसे स्टेशनों से होगा। इसके साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव भी किया जाएगा।

रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल (सुबह सेवा)

गाड़ी संख्या 04791/04792, रेवाड़ी से गोगामेड़ी के लिए सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और 10:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 11:45 बजे चलकर शाम 4:50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह सेवा 12 अगस्त से 21 अगस्त तक (10 ट्रिप) और 30 अगस्त से 2 सितंबर तक (4 ट्रिप) चलाई जाएगी। रास्ते में महेन्द्रगढ़, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें 15 सामान्य/द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे, जो अनारक्षित रहेंगे।

रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल (शाम सेवा)

गाड़ी संख्या 04795/04796, रेवाड़ी से शाम 6:00 बजे रवाना होकर रात 10:55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से रात 11:20 बजे रवाना होकर सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह सेवा 11 अगस्त से 21 अगस्त तक (11 ट्रिप) और 31 अगस्त से 2 सितंबर तक (3 ट्रिप) चलाई जाएगी। इसमें भी 17 डिब्बे होंगे और वही ठहराव रहेंगे।

सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (दोपहर सेवा)

गाड़ी संख्या 04707/04708, सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे चलकर 1:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में 2:40 बजे गोगामेड़ी से रवाना होकर 3:55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। यह सेवा 9 अगस्त से 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी। इसमें 11 कोच होंगे।

सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (रात सेवा)

गाड़ी संख्या 04709/04710, सादुलपुर से रात 12:25 बजे रवाना होकर 3:10 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से सुबह 4:40 बजे चलकर 6:20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। यह सेवा 10 अगस्त से 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी।

बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव

गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर से 8 अगस्त से 6 सितंबर तक गोगामेड़ी स्टेशन पर सुबह 2:08 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस से 7 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी और गोगामेड़ी स्टेशन पर रात 12:27 बजे रुकेगी।

कुछ ट्रेनों का आंशिक रद्दीकरण

गोगामेड़ी मेले के दौरान 9 अगस्त से 7 सितंबर तक कुछ लोकल ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जिनमें दिल्ली-हिसार, हिसार-दिल्ली, रेवाड़ी-हिसार और हिसार-रेवाड़ी शामिल हैं।