Haryana News: शाहाबाद में लगेगा सूरजमुखी ऑयल मिल, मुख्यमंत्री सैनी ने की कई बड़ी घोषणाएं

Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के गांव ढंगाली, डीग, बीड कालवा और धनानी का दौरा किया। यह दौरा मुख्यमंत्री के धन्यवादी अभियान के तहत किया गया था। उन्होंने इन गांवों के विकास के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई नई योजनाओं का ऐलान भी किया।
शाहाबाद में बनेगा सूरजमुखी ऑयल मिल, रेवाड़ी में सरसों मिल की योजना
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि शाहाबाद में सूरजमुखी ऑयल मिल लगाने का फैसला लिया गया है। इससे सूरजमुखी उगाने वाले किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही सरसों ऑयल मिल के लिए रेवाड़ी में जगह तय कर ली गई है। इन दोनों योजनाओं से किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।
गांवों में पेयजल पाइप लाइन और स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
मुख्यमंत्री ने गांव ढंगाली में पेयजल पाइप लाइन के लिए 55 लाख 41 हजार रुपये, बीड कालवा में 52 लाख 64 हजार रुपये और धनानी गांव में 27 लाख 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा गांव डीग में 6 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी किया गया।
एक लाख जरूरतमंद परिवारों को मिलेंगे प्लॉट
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अंत्योदय श्रेणी से जुड़े एक लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इन प्लॉट के कागजात भी सीधे परिवारों को सौंपे जाएंगे। यह योजना जल्दी शुरू की जाएगी और अगले चरण में एक लाख और लोगों का चयन होगा।
सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों में 15 अगस्त से सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों जैसी सभी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। लोगों को सस्ते दामों पर हर बीमारी का इलाज मिलेगा। जल्द ही हर जिले में ऐसा एक अस्पताल बनाया जाएगा।
पुराने कब्जों को लेकर नई नीति लागू
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है जिसके तहत जो लोग पंचायत की जमीन पर 20 साल से मकान बनाकर रह रहे हैं वे अब 500 वर्ग गज तक की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा सकते हैं। इससे उन्हें कोर्ट और मुकदमों से राहत मिलेगी।