LPG Gas Cylinder Price: रसोई गैस सिलेंडर इतने रुपए महंगा, जानें अब आपके शहर में कितनी देनी होगी कीमत

Top Haryana, New Delhi: रसोई गैस की कीमत में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। यह फैसला आम जनता के लिए परेशानी भरा हो सकता है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपए में मिलेगा, जो पहले 803 रुपए में मिलता था।
यह बढ़ोतरी देश के हर हिस्से में लागू की गई है और सभी उपभोक्ताओं को इसका असर झेलना पड़ेगा, चाहे वे सामान्य उपभोक्ता हों या उज्ज्वला योजना के लाभार्थी।
यह भी पढ़ें- Haryana मौसम अपडेट: उत्तर भारत लू की चपेट में, पश्चिमी विक्षोभ जल्द देगा दस्तक
देश के बड़े शहरों में नई कीमतें कुछ इस तरह हैं
कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पहले 829 रुपए, अब 879 रुपए, मुंबई में पहले 802.50 रुपए, अब 852.50 रुपए, चेन्नई में पहले 818.50 रुपए, अब 858.50 रुपए, लखनऊ में अब 890.50 रुपए, जयपुर में अब 856.50 रुपए, देहरादून में अब 850.50 रुपए, शिमला में अब 897.50 रुपए, भोपाल में अब 858.50 रुपए और श्रीनगर में अब 969 रुपए है। यह कीमतें Indian Oil कंपनी ने जारी की हैं और यह पूरे देश में लागू हो गई हैं।
महंगाई की मार झेल रहे लोग परेशान
पिछले कुछ महीनों से महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल, डीजल, खाने-पीने की चीजें और अब गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम जनता की जेब पर सीधा असर डाला है। लोगों का बजट पहले ही बिगड़ा हुआ है और इस नए बोझ से उन्हें और परेशानी होगी।
सरकार ने क्या कहा?
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह बढ़ोतरी जरूरी थी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ी हैं, इसलिए देश में भी कीमतों में बदलाव किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आगे चलकर इन कीमतों की समीक्षा करेगी, यानी हो सकता है भविष्य में फिर से बदलाव हो।
उज्ज्वला योजना वाले भी नहीं बचे
सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर दिए जाते हैं। इस बार उनकी कीमतों में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे गरीब वर्ग को भी राहत नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी गैस हुई महंगी, उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर के दाम बढ़ने से खफा हुई महिलाएं