top haryana

Haryana मौसम अपडेट: उत्तर भारत लू की चपेट में, पश्चिमी विक्षोभ जल्द देगा दस्तक

 अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में ही लू चलने लगी है, मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार अप्रैल में ही भीषण गर्मी पड़ेगी।
 
Heat-Wave
WhatsApp Group Join Now
Top Haryana New Delhi: मौसम में इन दिनों  बदलाव देखने को मिला रहा है। बदलते मौसम के चलते उत्तर.पश्चिमी और मध्य भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। अप्रैल के शुरूआती दिनों में ही मई महीने जैसी भंयकर गर्मी पड़ रही है।  

मैदानों में जब तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक हो तथा सामान्य से लगभग 4.5 डिग्री के ऊपर रहे तो हीटवेव की स्थिति मानी जाती है। यदि तापमान सामान्य से लगभग 6ण् 5° डिग्री या इससे अधिक हो जाए तो गंभीर हीटवेव की स्थिति मानी जाती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थानए गुजरातए मध्य प्रदेश के हिस्सों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकार्ड किए जा रहें हैं। कुछ जगह तापमान 45 से 46 डिग्री की श्रेणी में भी रिकार्ड किया जा रहा है। वहीं पंजाबए हरियाणाए दिल्ली में भी तेज गर्मी  और लू देखने को मिल रही है। इन मदानी इलाकों में तापमान 38 डिग्री से 42से 43 डिग्री की श्रेणी में रिकॉर्ड किया जा रहा है।

मौसम विभाग की अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार अगामी 3 दिनों तक मैदानी भागों में तेज गर्मी और लू के हालात बने रह सकते हैं। लेकिन इसी के साथ अच्छी बात यह है कि जल्द ही एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है जो मैदानी भागों के मौसम में बिखरे तौर पर हल्की बारिश और तेज हवाओं के रूप में परिवर्तन ला सकता है। बरसात और हवाएं चलने से तापमान में गिरावट और गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।