top haryana

LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी गैस हुई महंगी, उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर के दाम बढ़ने से खफा हुई महिलाएं

केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल को बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। वहीं सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
 
LPG Price Hike
WhatsApp Group Join Now
Top Haryana, New Delhi: आमजन पर एक बार फिर महंगाई की मार पढ़ चुकी है, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में करीब 50 रूपय50 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने बीती 7 अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी करने का फैसला कर दिया है। कीमतों में बढ़ौतार कर जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। 

भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार मंगलवारए 8 अप्रैल से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी होगी, इसी के साथ ही अब सिलेंडर पीछली कीमत से 50 रुपये महंगा मिलेगा। इससे पहले सरकार ने पेट्रोल.डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

उज्जवल योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर भी हुआ महंगा

सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे के परीवार के लिए चलाई गई पीएमयूवाई योजना के तहत अब लाभार्थियों को जो सिलेंडर पहले 500 रुपये में मिल रहे थे, वो अब 550 रुपये में मिलेंगे। वहींए गैर लाभार्थियों को मिलने वाली सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये की हो जाएगी।

सिलेंडर गैस की कीमत अब 853 रुपये हो गई

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जारी ब्यान में कहा,'एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी। 500 से यह 550 ; पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिएद्ध हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ष्हम हर 2.3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी हैए उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43 हजार  करोड़ रुपये की भरपाई करना है. जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।'