top haryana

Haryana news: हिसार की यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत

Haryana news: हिसार की एक यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आइए जानें पूरा मामला...
 
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हिसार (हरियाणा) की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी और भारत की गोपनीय जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेज रही थी।

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर "Travel With Jo" नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल चलाती है। वह ट्रैवल व्लॉग बनाकर लोगों को अपने सफर के बारे में बताती थी। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी लेकिन कोविड के समय उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद उसने फुल टाइम व्लॉगर बनकर सोशल मीडिया पर काम करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में सरकार खरीदेगी पंचायत की जमीन, बनेगें ऑक्सीजन पार्क और भूमि बैंक

सुरक्षा एजेंसियों को ज्योति पर शक तब हुआ जब वह पाकिस्तान में एक क्रिकेट मैच देखने गई और उसका पूरा खर्च पाकिस्तान में रहने वाले एक व्यक्ति ने उठाया। इसके बाद एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। जानकारी मिली कि ज्योति अब तक चार बार पाकिस्तान जा चुकी है। तीन बार वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गई और एक बार निजी यात्रा पर।

पिछले साल 2023 में वह वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और दानिश ने उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंटों से मिलवाया। इन एजेंटों में अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज शामिल हैं। ज्योति ने राणा शहबाज का नाम अपने फोन में 'जट्ट रंधावा' के नाम से सेव किया हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति इन लोगों के संपर्क में वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से रहती थी। वह न केवल पाकिस्तान की छवि को अच्छा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थी, बल्कि कुछ संवेदनशील जानकारी भी एजेंटों को भेजती थी।

खबर यह भी है कि पाकिस्तानी एजेंटों ने ज्योति की पाकिस्तान आने-जाने और रहने की व्यवस्था की थी। इतना ही नहीं उसने एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी।

भारत सरकार ने 13 मई 2025 को पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को “परसोना नॉन ग्राटा” घोषित कर दिया, यानी उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया। दानिश पर भी जासूसी में शामिल होने के आरोप हैं।

ज्योति के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। मामला बहुत संवेदनशील है और इससे भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा खतरा जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Highway and Expressway: हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या अंतर है? जानिए दोनों की स्पीड लिमिट और खास बातें