Haryana News: गुरुग्राम में CET परीक्षा को लेकर धारा 163 लागू, परीक्षार्थियों के लिए शटल सेवा भी शुरू

Top Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत जिले में कुछ खास जगहों पर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों के पास लगेगा प्रतिबंध
जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि परीक्षा के दोनों दिन 26 और 27 जुलाई को एग्जाम सेंटरों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू रहेगी।
इसका उद्देश्य परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़भाड़ और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की गैर-जरूरी गतिविधियों पर रोक रहेगी।
सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
CET परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की परेशानी न हो और सभी विभाग पूरी तरह से सहयोग करें।
145 एग्जाम सेंटर बनाए गए
गुरुग्राम में CET परीक्षा के लिए कुल 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये केंद्र अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं, जहां 26 और 27 जुलाई को अलग-अलग शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी।
एक शिफ्ट में करीब 36 हजार 372 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत जिलों से भी छात्र गुरुग्राम पहुंचेंगे।
बाहरी छात्रों के लिए शटल सेवा
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शटल बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। बाहर से आने वाले छात्रों के लिए गुरुग्राम में 5 स्थानों पर अस्थाई बस टर्मिनल बनाए गए हैं। यहां से एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए शटल बसें चलेंगी।
शटल सेवा के प्रमुख स्थान
शटल सेवा लेजर वैली पार्किंग सेक्टर 29, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग, मानेसर और गांव बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी से चलेगी। ये बसें 26 और 27 जुलाई को सुबह से लेकर परीक्षा खत्म होने तक लगातार चलेंगी ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।