Haryana news: हरियाणा के किसानों को जल्द मिलेगी खाद, इस तारीख से पहले पोर्टल से शुरू होगी डीएपी-यूरिया की सप्लाई

Top Haryana: हरियाणा के किसानों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से डीएपी और यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों को अब जल्द ही खाद मिलने लगेगी। राज्य के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी दी कि "मेरी फसल- मेरा ब्योरा" पोर्टल के माध्यम से किसानों को खाद मिलना शुरू हो जाएगा। यह सुविधा 31 जुलाई से पहले शुरू कर दी जाएगी।
खाद के लिए पोर्टल पर करनी होगी जरूरत दर्ज
कृषि मंत्री ने बताया कि जैसे किसान पोर्टल पर अपनी फसल, बिक्री और नुकसान का ब्योरा दर्ज करते हैं, उसी तरह अब उन्हें खाद की जरूरत भी पोर्टल पर बतानी होगी। इस प्रक्रिया से किसानों को सही समय पर जरूरत के अनुसार खाद मिल सकेगी। फिलहाल इस योजना का ट्रायल चल रहा है।
खाद की कमी स्वीकारी, बढ़ाई गई सप्लाई
श्याम सिंह राणा ने माना कि राज्य में डीएपी और यूरिया की जरूरत ज्यादा है लेकिन सप्लाई कम है। उन्होंने कहा कि पहले सहकारी समितियों को कुल खाद का 40 प्रतिशत हिस्सा मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा रहा है। बाकी खाद प्राइवेट दुकानों और आढ़तियों को दी जाती है।
लगातार पहुंच रही खाद की सप्लाई
कृषि मंत्री ने कहा कि लगातार रेल के जरिए यूरिया और डीएपी के रैक (खाद से भरी रेलगाड़ियां) पहुंच रही हैं। बारिश के मौसम में फसल बोने का समय होने की वजह से खाद की मांग बढ़ गई है। इसी कारण कई जगहों पर किसानों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।
विपक्ष का सरकार पर हमला
राज्य सरकार के इस ऐलान पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब किसानों को खाद की जरूरत अभी है, तो उन्हें 15 दिन बाद खाद देने का कोई फायदा नहीं है। वहीं INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद से ही खाद की किल्लत बनी हुई है और जब जरूरत होती है, तब खाद ब्लैक में बिकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जमाखोरी रोकने में नाकाम रही है।