top haryana

Haryana News: हरियाणा में राशन पर अब सिर्फ इतने लीटर मिलेगा सस्ता तेल, जानें नए नियम 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राशन पर मिलने वाले सस्ते खाद्य तेल की मात्रा में बदलाव किया है, आइए जानें क्या है पूरी खबर... 
 
हरियाणा में राशन पर अब सिर्फ इतने लीटर मिलेगा सस्ता तेल, जानें नए नियम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब राज्य में राशन डिपो से बीपीएल परिवारों को केवल एक लीटर सरसों का तेल सस्ते दाम पर मिलेगा। यदि कोई परिवार दो लीटर तेल लेना चाहता है तो उसे 100 रुपए चुकाने होंगे।

पहले 40 रुपए में मिलते थे 
अब से पहले बीपीएल कार्डधारक परिवारों को दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपए में मिलता था। अब इसकी कीमत 100 रुपए कर दी गई है। यानी तेल की कीमत में करीब 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह नया नियम जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है।

फैसला नहीं बदला
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि सरकार अपने तेल की कीमत बढ़ाने के फैसले पर कायम है। यदि कोई बीपीएल परिवार सिर्फ एक लीटर तेल लेना चाहता है तो उसे 30 रुपए देने होंगे। यानी सरकार ने कीमत नहीं घटाई बस कम तेल लेने पर थोड़ी राहत दी है।

जून में 46 लाख कार्डधारकों को मिला था राशन
प्रदेश में जून महीने में 46 लाख राशन कार्डधारकों यानी लगभग 1.86 करोड़ लोगों को राशन दिया गया। एक कार्ड पर औसतन चार लोगों को गिना जाता है।

इन परिवारों को हर महीने सरकार की ओर से 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति (मुफ्त), 1 किलो चीनी (12.50 रुपए प्रति किलो) और 2 लीटर तेल (अब 100 रुपए में) दिया जाता है।

बीपीएल कार्डधारकों की संख्या में भारी बदलाव
एक समय में प्रदेश में 52.5 लाख बीपीएल कार्डधारक थे। हाल के महीनों में सरकार ने इनमें से 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सूची से बाहर कर दिया है। अब यह संख्या घटकर 47 लाख से भी कम रह गई है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा
इस फैसले को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस और इनेलो ने इस बढ़ोतरी को गरीब विरोधी बताया है और सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की है।

दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले बीपीएल कार्ड बनाकर वोट मांगे और चुनाव के बाद उन परिवारों को सूची से बाहर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार की धोखा देने वाली नीति है।