top haryana

Haryana news: हरियाणा राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Haryana news: हरियाणा में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 आवेदन भरने शुरू कर दिए है, आइए जानें आवेदन की पूरी प्रकिया...
 
शिक्षक पुरस्कार
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करना है। भिवानी के एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने जानकारी दी कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

पुरस्कार में मिलेंगे नकद राशि
राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को 1 लाख रुपये नकद, रजत पदक (सिल्वर मैडल), प्रमाण पत्र, और शाल प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भविष्य में सेवा के दौरान महंगाई भत्ते के साथ दो वेतन वृद्धियां (इंक्रीमेंट) भी दी जाएंगी।

योग्यता
कम से कम 15 वर्षों का नियमित शिक्षण अनुभव होना जरूरी है। 20 वर्षों का अनुभव जरूरी है जिसमें से कम से कम 5 वर्ष हेड मास्टर या प्रिंसिपल के रूप में सेवा होनी चाहिए। समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों के लिए अनुभव की सीमा घटाकर 10 वर्ष की गई है।

आवेदन कैसे करें?

शिक्षक http://117.239.183.208/StateAward2025 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

पोर्टफोलियो के साथ सहायक दस्तावेज जैसे कि फोटो, वीडियो, गतिविधियों की रिपोर्ट आदि अपलोड करने होंगे। आवेदक को यह वचन देना होगा कि दी गई जानकारी सही है। गलत जानकारी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा मौका
डीईओ, बीईओ, बीईईओ, एससीईआरटी, एसएसए और निदेशालय में कार्यरत कर्मचारी इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक भी आवेदन नहीं कर सकते।

जरूरी रिपोर्ट और ग्रेडिंग

केवल वही शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जिनकी पिछले 10 वर्षों की गोपनीय रिपोर्ट (ACR) की ग्रेडिंग ए या ए+ हो।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

सबसे पहले शिक्षकों के नामों की अनुशंसा जिला स्तर की समिति द्वारा की जाएगी। इसके बाद राज्य स्तरीय समिति नीतियों के आधार पर अंतिम चयन करेगी और राज्य सरकार को नाम भेजेगी।

समस्या के लिए संपर्क करें
यदि आवेदन करते समय किसी तरह की तकनीकी समस्या आए तो शिक्षक ईमेल stateteacheraward2021@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं।