top haryana

Upcoming Electric Cars: देश में जल्द लॉन्च होने वाली है ये इलेक्ट्रिक कारें, बड़ी कंपनियों के नाम शामिल

Upcoming Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, अब तो टेस्ला कंपनी भी देश में आ रही है, जिसको टक्कर देने के लिए दूसरी बड़ी कंपनियों ने तैयारी कर ली है।

 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: आप लोग भी Hyundai और kia जैसी कार कंपनी की गाड़ी खरीदना चाहते है तो अब इन दोनों कंपनियों की भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है, आपका लंबा इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है।

ये कंपनियां उस वक्त अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है, जब Maruti से लेकर Mahindra और Tata मोटर्स तक इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में जबरदस्त टक्कर देने की एक बड़ी तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ टेस्ला, BYD और विनफास्ट जैसी इंटरनेशनल कंपनियां भी भारत में अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने जा रही है।

Hyundai Inster EV

उम्मीद लगाई जा रही है कि Hyundai भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV लॉन्च कर दे, Tata पंच EV ने इस सेगमेंट में शानदार पकड़ बनाई है, पेट्रोल सेगमेंट में Hyundai की exeter की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है।

कंपनी जो नई EV पेश करने वाली है वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जाने वाली Hyundai Inster पर आधारित हो सकती है, इस गाड़ी में आपको 450 Km से अधिक की रेंज दी जा सकती है।

Kia Carens EV  

MPV सेगमेंट में Kia की Carens ने इंडियन मार्केट में काफी अच्छी पकड़ बनाई है, अपने शानदार डिजाइन और काफी अफॉर्डेबल होने के चलते ICE गाड़ियों की रेंज में ये एक शानदार 7-सीटर गाड़ी बनकर सामने आई है, Hyundai Creta के बाद Kia Carens के इलेक्ट्रिक रूप में लॉन्च होने की सबसे अधिक उम्मीद है, यह गाड़ी 473 Km तक की रेंज दे सकती है।

Kia Syros EV

Kia ने हाल में अपनी Syros को पेश किया है, इस गाड़ी के अद्वितीय बॉक्सी डिजाइन ने लोगों के बीच एक नया क्रेज उत्पन्न किया है, कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक रेंज में भी पेश कर सकती है, यह कार Tata पंच EV के साथ-साथ बाजार में महिंद्रा कॉमपनी की Mahindra XUV 3XO EV और Citoen EC3 को भी टक्कर दे सकती है।

Hyundai Ioniq  

Hyundai की सम्पूर्ण इलेक्ट्रिक कार रेंज Ioniq का बहुत जल्द ही विस्तार किया जा सकता है, कंपनी Ioniq 5 की सेल पहले से भारतीय बाजार में करती है, अब इसका एक नया मॉडल Hyundai Ioniq 9 भी भारतीय कार बाजार में दस्तक दे सकता है।

जिसके अंदर 110.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो एक बार सिंगल चार्ज में 620 Km की रेंज ऑफर कर सकता है, इस गाड़ी में आपको 25 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज करने की अनुकूलता मिल सकती है।