Haryana News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल अग्रोहा मेडिकल कालेज का करेंगे दौरा, मिलेगी ये बड़ी सौगात
Chandigarh News: देश के गृहमंत्री अमित शाह कल हरियाणा आने वाले हैं। आइए जानें इस खबर में पूरी जानकारी

Top Haryana, New Delhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिंदल परिवार के विशेष निमंत्रण पर हिसार पहुंच रहे हैं। हिसार में शाह के शाही स्वागत की तैयारी की गई है। अमित शाह अग्रोहा के मेडिकल कॅालेज में आएंगे। आपको बता दें कि अमित शाह को हिसार बुलाकर जिंदल परिवार हरियाणा में अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाना चाहता हैं।
जानकारी अनुसार, मेडिकल कॉलेज में आ रहे अमित शाह को गुजराती पकवान के साथ में हरियाणवी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। पुलिस इसको लेकर काफी मुश्तैद नजर आ रही हैं। प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। हेलीपैड पर किसी भी तरह का कोई जानवर ना आ जाए इसके लिए पूरे हेलीपैड को चारों तरफ से कवर किया गया है।
मेड़िकल कॅालेज में साफ-सफाई का काम भी जोरों पर हैं। कॅालेज की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया हैं। हेलीपैड बनाकर तैयार किया जा चूका हैं। कल शाह हरियाणा को बड़ी सौगात दे सकते हैं। सभी की नजरे शाह के इस दौरे पर टिकी हुई हैं। शाह यहां पर जिंदल परिवार के बुलावे पर आ रहे हैं। हिसार में जिंदल परिवार का अपना एक राजनैतिक रसूक हैं।
शाह के दौरे को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखा दी हैं। 4 जिलों की वन्य प्राणी विभाग की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। विभाग की टीम काफी मुस्तैदी से लगी हुई हैं। आपको बता दें कि अमित शाह के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी कल के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
अग्रोहा मेडिकल कालेज में 8 बेड के आइसीयू को बढ़ाकर 30 बेड का कर दिया गया है। शाह इसका भी उदघाटन करेंगे। मेडिकल कालेल में शाह के दौरे को लेकर आज तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान मेड़िकल कॅालेज की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया हैं। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
बता दें कि अमित शाह अग्रोहा में आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और PG हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कई बड़ी घोषणाएं भी शाह के द्वारा की जा सकती हैं। महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा का अनावरण भी शाह अपने हाथों से करेंगे। कल जिंदल परिवार भी यहां पर मौजूद रहेगा। इस प्रकार की अधिक खबरों के लिए आप हमारे चैनल को फोलो कर सकते हैं।