top haryana

Haryana news: CET परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, CM सैनी ने दिए ये आदेश

Haryana news: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर राज्य सरकार ने सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए विशेष कदम उठाए हैं। 
 
CET परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार सख्त
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों (DC) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होनी चाहिए।
इसके लिए जरूरी हो तो संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के आसपास इंटरनेट सेवाएं बंद करने की व्यवस्था भी पहले से की जाए।

परीक्षा की निगरानी के लिए होगी वीडियोग्राफी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा इतने बड़े स्तर पर पहली बार कराई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रश्न पत्र के स्टोर से परीक्षा केंद्र तक उसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए ताकि शुरू से अंत तक पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई असामाजिक तत्व न हो और सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जाए।

बस सेवा और तीज पर्व के लिए निर्देश
CM सैनी ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा के दोनों दिनों में सभी जिलों में पर्याप्त बसें उपलब्ध कराई जाएं जिससे परीक्षार्थियों को समय से केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही तीज पर्व के चलते आम जनता की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाए।

उन्होंने लोगों से अपील की कि परीक्षा के दिनों में अनावश्यक यात्रा से बचें, जिससे ट्रैफिक कम रहे और परीक्षार्थियों को सुविधा हो।

महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा
सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि महिला परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। डायल-112 सेवा को भी परीक्षा व्यवस्था में जोड़ा जाएगा ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी मोबाइल चालू स्थिति में रखें।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि धारा 163 लागू की जाएगी और सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास कोचिंग सेंटर व फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।

डिजिटल डिवाइस पर रहेगा प्रतिबंध
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में तैनात किसी भी कर्मचारी को मोबाइल या कोई डिजिटल डिवाइस अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में भीड़ न लगने दी जाए।

इस बार CET परीक्षा में 13.48 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं और राज्यभर में 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सरकार पूरी तैयारी के साथ परीक्षा को निष्पक्ष और सफल बनाना चाहती है।