Haryana CET Group-C Exam: इस बार सख्त इंतजाम, अभ्यर्थियों के सामने ही होगा ये जरूरी काम

Top Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित ग्रुप-C की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी। इस बार परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।
पिछली परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों की सील टूटी मिलने की शिकायतें सामने आई थीं जिससे विवाद खड़ा हो गया था। इसको देखते हुए HSSC ने इस बार परीक्षा प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है।
अब हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों के पैकेट अभ्यर्थियों के सामने खोले जाएंगे। पैकेट खोलने से पहले दो अभ्यर्थियों से मौके पर ही यह पुष्टि करवाई जाएगी कि सभी 24 प्रश्नपत्र सीलबंद हैं। वे अपनी पुष्टि के साथ हस्ताक्षर भी करेंगे।
सील टूटी तो न करें हस्ताक्षर
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी कि अगर किसी पैकेट की सील टूटी पाई जाती है तो अभ्यर्थियों को उस पर हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रवेश पत्र का कलर प्रिंट जरूरी
चेयरमैन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे प्रवेश पत्र का कलर प्रिंट निकालें और साथ में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं।
25% सवाल होंगे हरियाणा से संबंधित
परीक्षा पैटर्न को लेकर जानकारी दी गई है कि परीक्षा में 25 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा से संबंधित होंगे। इसके अलावा बाकी सवाल सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, और रीजनिंग से होंगे।
गलत उत्तर पर स्क्रैच की गई OMR शीट होगी रद्द
पिछली परीक्षाओं में देखा गया कि कई अभ्यर्थी उत्तर बदलने के लिए OMR शीट को स्क्रैच कर देते हैं। इस बार स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई OMR शीट स्क्रैच की गई पाई जाती है तो वह रद्द कर दी जाएगी। पिछली बार 250 OMR शीट इस कारण से खारिज की गई थीं।
परीक्षा के बाद मिलेगा आवेदन सुधार का मौका
कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटियों के कारण कोर्ट केस चल रहा था। अब परीक्षा पहले करवाई जाएगी और इसके बाद आवेदन सुधारने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। कुछ मामलों में अभ्यर्थियों को असली दस्तावेजों के साथ आयोग के सामने उपस्थित भी होना पड़ सकता है।
इंटरनेट मीडिया पर भी रहेगी नजर
HSSC चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा के बाद कुछ यूट्यूब चैनल और कोचिंग संस्थान फर्जी करते हैं जिससे अभ्यर्थी भटक जाते है। ऐसे मामलों पर आयोग नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इस बार की CET परीक्षा में आयोग की ओर से पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कई मजबूत कदम उठाए गए हैं। अभ्यर्थियों से भी अपेक्षा की जा रही है कि वे नियमों का पूरी तरह पालन करें।