top haryana

Haryana News: हिसार-सिरसा के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर चली इस रूट की बस

Haryana News: हरियाणा के हिसार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आइए जानें विस्तार से...

 
हरियाणा न्यूज
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: जींद से डबवाली रूट की बस को दुबारा शुरू चलाया गया है इस रूट की बस को एक साल से रोक रखा था। अब एक साल बाद इसे दुबारा शुरू करने पर सिरसा और हिसार वाले यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा। इस बस के शुरू होने से फतेहाबाद के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

ये बस जींद से सुबह 6 बजे बस अड्डे से चलेगी। बस जींद से चलकर हिसार से होते हुए फतेहाबाद और सिरसा से डबवाली 11:15 पर पहुंचेगी। जींद से डबवाली तक का किराया 270 रुपये तय किया गया है। ये बस डबवाली में आधा घंटा तक रुकेगी ताकि बस का ड्राइवर चाय पानी पी ले।

वहां 30 मिनट के ठहराने के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर फिर जींद की तरफ रवाना हो जाएगी। ये बस शाम 5 बजकर 30 मिनट पर जींद पहुंच जाएगी। इस बस का रोज का यही शेड्यूल रहेगा।

इस बस को यात्रियों के कम होने के कारण इस बस को रोक दिया गया था। अब बस शुरू होने से यात्रियों को जींद से डबवाली आने-जाने में आसानी होगी। अब इस बस को फिर से यात्रियों की मांग करने पर दुबारा चालू कर दी गई है।

जसमेर खटकड़ जो जींद बस स्टैंड के ड्यूटी इंस्पेक्टर है, उन्होंने बताया कि जींद से डबवाली तक का किराया 270 रुपये निश्चित किया गया है। इस रूट की दूरी 239 किलोमीटर है। यात्रियों की सेवा के लिए इस बस को दूबारा से शुरू किया जा रहा है इस बस के चलने से जींद के अलावा हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा।