Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए नहीं देने पड़ेगे पैसे

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन उसके सही जगह से 70 मीटर की सीमा में बदलने वाले खर्चे अब किसानों से नहीं लेगी। पहले किसानों का कनेक्शन सही करने में 30-40 हजार रुपये खर्च आता था बिजली निगम ने इस खर्चे को माफ करने के आदेश दिए है।
बिजली विभाग का कहना है कि ट्यूबवेल कनेक्शन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदलने की मंजूरी तभी मिले गई जब ट्यूबवेल फेल हो जाए या पानी ज्यादा खारा होने की समस्या हो जाए या फिर सरकार ने आपकी जमीन पर कब्जा कर लिया हो।
जिस जगह पर कनेक्शन बदली किया जाना है वो जमीन उसी व्यक्ति की होनी चाहिए। उस व्यक्ति के सारे बिल भरे होने चाहिए वो किसी भी बिल में डिफाल्टर मिला तो कनेक्शन नहीं दिया जायगा।
बहुत सारे किसानों ने सरकार से विनती भी कर चुके है कि ट्यूबवेल कनेक्शन बदलने की फीस को माफ कर दे सरकार उनका प्रस्ताव था।
राज्य में सेम की समस्या और पानी के ज्यादा नीचे जाने के कारण ट्यूबवेल फेल हो रहे है। सरकार की तरफ से कुछ छूट मिल जाए तो किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन बदलने में कुछ आसानी हो जाएगी। किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन को बदलने में कुछ छूट मिलती है। किसानों को पानी की दिक्कतों कम हो सकती है किसान खेतों को ज्यादा पानी लगा सकता है।