Haryana News: हरियाणा के किसान ध्यान दें, खरीफ फसलों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन

Top Haryana: हरियाणा सरकार किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण 31 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। यदि किसान समय पर अपनी फसल का पंजीकरण नहीं कराते हैं तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा और न ही उनकी फसल की सरकारी खरीद हो सकेगी।
पंजीकरण क्यों है जरूरी
राज्य सरकार केवल उन्हीं किसानों से फसल खरीदेगी जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल की जानकारी दर्ज की होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य कृषि योजनाओं का लाभ भी केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा। इसलिए यह पंजीकरण सभी किसानों के लिए अनिवार्य है।
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए किसान के पास परिवार पहचान पत्र (PPP) होना जरूरी है। बिना PPP के किसान पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर सकते। इसलिए पहले PPP बनवाएं और फिर पोर्टल पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
कैसे करें पंजीकरण
किसान https://fasal.haryana.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें किसान को अपनी जमीन, बोई गई फसल, क्षेत्रफल और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होती है। एक बार जानकारी भरने के बाद कृषि विभाग द्वारा उसका भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।
मंडी बुलावे की मिलेगी सूचना
जब किसान का पंजीकरण पूरा हो जाएगा और उसकी फसल का सत्यापन हो जाएगा तब सरकार द्वारा मंडी में फसल बेचने के लिए उसे बुलाया जाएगा। इस सूचना की जानकारी किसान को मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाएगी। इससे किसानों को बार-बार मंडी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कहां से लें मदद
यदि किसी किसान को पंजीकरण करने में कोई समस्या आती है तो वह कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा नजदीकी अटल सेवा केंद्र या CSC सेंटर से भी मदद ली जा सकती है।
समय पर पंजीकरण करें नुकसान से बचें
कृषि विभाग के उप निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि किसान 31 अगस्त 2025 से पहले-पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवा लें। अगर पंजीकरण नहीं होगा तो न ही फसल की सरकारी खरीद होगी और न ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसलिए हर किसान को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते पंजीकरण करवाकर सरकारी लाभ सुनिश्चित करें।