Haryana News: हरियाणा सरकार की इस नई योजना से किया जाएगा बिजली बिलों का भुगतान, जानें डिटेल
Haryana News: हरियाणा में बिजली बिलों के भुगतान करने के लिए सरकार ने एक खास योजना को तैयार किया हैं। आइए जानें इसके बारें में विस्तार से

Top Haryana: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो गया हैं। इस सत्र में बिजली के बकाया बिलों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो गांव अभी तक ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना में शामिल नहीं हैं, उन सभी गांवों के लिए जल्द ही नई योजना लेकर आएंगे। सरकार का लक्ष्य हैं कि राज्य के सभी गांवों में 24 घंटे कि बिलली दी जाए।
इसी दिशा में सरकार काफी तेज गति से काम कर रही हैं। सीएम ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में 5,800 गांवों में इस योजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए बकाया बिलों का भुगतान आवश्यक है। सरकार ने सत्र के दौरान इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया था।
आपको बता दें कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बिजली विभाग पर गरीब लोगों पर लाखों रुपये के बिल भेजने का मामला उठाया था, जिसके जवाब में सीएम ने यह जानकारी दी है। विपक्ष के द्वारा इस तरह के मुद्दों को कई बार उठाया गया है ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़ें।
सरकार अब इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रहीं हैं। जस्सी पेटवाड़ की बात का जवाब देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि नारनौंद हलके में 55 गांव हैं। इनमें से एक भी गांव ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना में शामिल नहीं है। इन गांवों का 388.37 करोड़ रूपए बिजली का बिल बकाया है। इस बिल के भुगतान के बाद ही इन गांवों मे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि जहां तक बिजली बिलों में खामियों की बात है, तो कुछ मामलों में मीटर खराब हो जाने कि जानकारी विभाग को दे दी जाती हैं, कुछ मामलों की जानकारी विभाग के पास में नहीं आती हैं। जस्सी पेटवाड़ ने मदनहेड़ी गांव के 2 बिजली उपभोक्ताओं का मामला उठाया था। उन दोनों का मीटर खराब हो जाने की वजह से बिल औसत आधार पर बनाया गया।
इन दोनों के बिल की दोबारा से गणना की गई और अब 7 साल 4 महीनों के बाद इनका औसत मासिक बिल 1255 रुपए आया है।