Haryana News: मासूम शर्मा के बाद इन कलाकारों के गानों पर सरकार ने लगाया बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Haryana News:हरियाणा सरकार ने गन कल्चर पर गाना बनाने वाले कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी हैं।

Top Haryana: हरियाणा में गन कल्चर के खिलाफ सैनी सरकार की कार्रवाई जारी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने फैसला लिया था कि राज्य में गन कल्चर पर गाना गाने वाले सभी कलाकारों के गानों को सोशल मीडिया से हटाया जाएगा। इसी पर सरकार काम कर रही हैं। सरकार ने पिछले 24 घंटों में 5 गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया है।
इनमें मासूम शर्मा, सुमित पारता, अमित सैनी, हर्ष संधु और राज मावर के गाने शामिल हैं। सरकार ने अमित सैनी रोहतकिया का एफिडेविट, मासूम शर्मा का 2 बंदे, सुमित पारता का पिस्तौल, हर्ष संधु का बंदूक और राज मावर का बदमाशी गाने को बैन किया है। आपको बता दें कि इन गानों के यूट्यूब से हटाए जाने के बाद से ही हरियाणवी इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।
हरियाणा सरकार की तरफ से सबसे पहले मासूम शर्मा के गानों पर बैन लगाया गया था। मासूम ने दो बंदे गाने को दो माह पहले ही अपने ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया था। दो माह में ही इस गाने पर 48 लाख व्यूज आ चुके थे। आपको बता दें कि हर्ष संधू, प्रांजल दहिया के गाने बंदूक को तीन साल पहले यू-टयूब पर अपलोड किया गया था।
इस गाने पर अब तक 154 मिलियन व्यूज हैं। वहीं इसके साथ ही सुमित पारता के पिस्तौल गाने को 3 महीने पहले यू-टयूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने पर 20 मिलियन व्यूज आ गए। अमित सैनी रोहतकिया के एफिडेविट गाने को 10 महीने पहले ही यू-टयूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने के भी 23 मिलियन व्यूज थे।
सरकार ने जब मासूम के गाने हटाए तब मासूम ने इसका कड़ा विरोध किया था। मासूम ने कहा कि सरकार केवल उनको ही क्यो टारगेट कर रही हैं, बाकी कलाकारों पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा हैं। अब तक 14 गानों में सबसे ज्यादा 8 गाने मासूम शर्मा के बैन हुए हैं। मासूम शर्मा के जो गाने बंद किए हैं उन सभी गानों के मिलियनस में व्यूज थे।
ऐसे में अब इन कलाकारों को रेवेन्यू लॉस का डर सताने लगा हैं। सरकार इस टाईप के सभी गानों को सोशल मीडिया साइटो से बैन कर रही हैं। इस तरह के गानों का युवा पीढ़ी पर काफी बुरा असर पड़ रहा हैं।