top haryana

Haryana news: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, 16 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Haryana news: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और इसमें शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है...
 
सरकारी टीचर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: इसी दौरान नूंह से कांग्रेस विधायक अहमद आफताब ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और इसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

16 हजार 840 पद हैं खाली

शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा के 14 हजार 295 सरकारी स्कूलों में कुल 1 लाख 21 हजार 20 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में सिर्फ 1 लाख 4 हजार 180 शिक्षक ही काम कर रहे हैं।

यानी कि अभी भी 16 हजार 840 पद खाली पड़े हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ताकि छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।

प्रमुख पदों की स्थिति

मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि प्रदेश में प्रधानाचार्य के कुल 2 हजार 575 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 332 पद खाली हैं। मुख्याध्यापक के 916 पदों में से 819 भरे हुए हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 37 हजार 738 पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें से 8 हजार 519 पद खाली हैं। मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक के 2 हजार 204 पदों में से केवल 30 पद खाली हैं।

इसी तरह ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 39 हजार 828 पदों में से 4 हजार 583 पद खाली हैं। प्राथमिक शिक्षक और मुख्य शिक्षक के 37 हजार 759 पदों में से 2 हजार 557 पद रिक्त हैं।

पंचकूला के स्कूल में कमरों की हालत खराब

विधानसभा सत्र में पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन ने अलीपुर गांव के एक प्राथमिक स्कूल का मुद्दा उठाया। इस स्कूल में कुल पांच कमरे हैं जिनमें से एक कमरे को लोक निर्माण विभाग द्वारा कंडम यानी जर्जर घोषित किया गया है। इस कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

नए कमरों और सुविधाओं के लिए मिलेगा बजट

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस स्कूल में नए कमरे, चहारदीवारी और शौचालय की सुविधा के लिए 40.85 लाख रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है।

इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही बजट जारी किया जाएगा। फिलहाल इस स्कूल में तीन प्राथमिक शिक्षक के पद स्वीकृत हैं और सभी पर शिक्षक तैनात हैं। एक गेस्ट टीचर भी कार्यरत है।