top haryana

Haryana news: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल खत्म, अब फिर से मिलेगा इस योजना पर मुफ्त इलाज

Haryana news: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
प्राइवेट अस्पतालों
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों की ओर से की जा रही हड़ताल अब खत्म हो गई है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और हरियाणा सरकार के बीच आयुष्मान योजना के तहत बकाया भुगतान को लेकर बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई। इस फैसले से अब मरीजों को फिर से मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।

बकाया भुगतान को लेकर थी परेशानी
IMA के राज्य प्रधान डॉ. महावीर जैन ने जानकारी दी कि हरियाणा में करीब 650 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

लेकिन अप्रैल से अगस्त 2025 तक लगभग 500 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान सरकार की ओर से नहीं किया गया था। अस्पतालों को सिर्फ मार्च 2025 तक का ही भुगतान मिला था। इस देरी के कारण प्राइवेट अस्पतालों ने 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज बंद कर दिया था।

सरकार ने दिया भरोसा
IMA के जनरल सेक्रेटरी डॉ. धीरेन्द्र सोनी ने बताया कि सरकार के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल ने आश्वासन दिया है कि अब से अस्पतालों को 30 दिन के अंदर पेमेंट कर दी जाएगी।

यदि किसी कारणवश पेमेंट में देरी होती है तो तुरंत इसकी जानकारी अस्पतालों को दी जाएगी और जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

26 अगस्त से दोबारा शुरू होगा मुफ्त इलाज
IMA और सरकार के बीच बनी सहमति के बाद IMA ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। डॉ. धीरेन्द्र सोनी ने कहा कि अब 26 अगस्त 2025 से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। इससे हजारों मरीजों को राहत मिलेगी जो इस दौरान इलाज नहीं करवा पा रहे थे।

लोगों को मिली राहत
इस फैसले से आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है। इलाज के लिए उन्हें अब सरकारी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा वे फिर से निजी अस्पतालों में भी योजना के तहत मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। सरकार और IMA के बीच बनी समझदारी से यह संकट टल गया है और भविष्य में समय पर भुगतान का भी रास्ता साफ हुआ है।