top haryana

Haryana news: हरियाणा में इस जगह बनेगें नए सब-स्टेशन, सरकार ने दिया आदेश

Haryana news: हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, दरअसल सरकार हरियाणा में नए सब- स्टेशन बनाने जा रही है, आइए जानें है पूरी खबर में...
 
हरियाणा में इस जगह बनेगें नए सब-स्टेशन
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आने वाले समय, खासकर साल 2047 को ध्यान में रखते हुए राज्य में बिजली के नए सब-स्टेशन, पोल और अन्य जरूरी ढांचे तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन तैयारियों से हरियाणा का ऊर्जा विभाग देश के विकास में अहम योगदान दे सकेगा।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली और समय पर बिजली मिलनी चाहिए। इसके लिए मौसम को देखते हुए काम किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बारिश और आंधी जैसे खराब मौसम में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी योजना बनाकर काम किया जाए।

आंधी और बारिश से हुए नुकसान का लिया गया संज्ञान
पिछले दिनों राज्य में आई आंधी और बेमौसम बारिश से बिजली ढांचे को हुए नुकसान को लेकर मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी नए सब-स्टेशन बनाए जाएं, तो पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि वह जगह बाढ़ या दूसरी आपदाओं से सुरक्षित है। इसके लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जरूर लिया जाए।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में 9 दिन में मिले 13 कोरोना मरीज, जानें नया वैरिएंट कितना खतरनाक?

इस बारे में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि हाल ही में आए खराब मौसम से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ इंजीनियर मौके पर जाकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

बिजली मरम्मत के लिए खरीदे जाएंगे 17 नए ट्रक
उर्जा विभाग के काम को आसान बनाने और तेजी से बिजली की मरम्मत करने के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को 17 ड्यूल केबिन ट्रक खरीदने की अनुमति दी गई है। ये ट्रक 7 सीटों वाले होंगे और इनका इस्तेमाल बिजली आपूर्ति और मरम्मत के कामों में किया जाएगा।

परिवहन विभाग के लिए टायर मरम्मत का काम तय
परिवहन विभाग के टायर मरम्मत और रिसोल (फिर से उपयोग योग्य बनाना) के लिए जरूरी सामग्री जैसे प्रीक्योर्ड थ्रेड रबर, बोंडिंग गम और वल्कनाइजिंग सोल्यूशन की आपूर्ति के लिए एक एजेंसी को चुना गया है। ये सामग्री करनाल, गुरुग्राम और हिसार में संचालित प्लांट्स में इस्तेमाल की जाएगी।

बीएस-6 बसें खरीदने वाला पहला राज्य बना हरियाणा
बैठक में बताया गया कि परिवहन मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा रोडवेज उत्तर भारत की पहली ऐसी रोडवेज बनी है, जिसने बीएस-6 मानकों वाली बसें खरीदी हैं। इसका मकसद वातावरण में प्रदूषण को कम करना है।

बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, परिवहन विभाग के सचिव टीएल सत्यप्रकाश, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड़, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक पंकज, और परिवहन विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस जिलें में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कई घर तोड़े गए