top haryana

Haryana news: हरियाणा में 9 दिन में मिले 13 कोरोना मरीज, जानें नया वैरिएंट कितना खतरनाक?

Haryana news: हरियाणा में दिन-प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ रहें है, आइए जानें पूरी खबर... 
 
हरियाणा में 9 दिन में मिले 13 कोरोना मरीज, जानें नया वैरिएंट कितना खतरनाक?
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 9 दिनों में राज्य में 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज हाल ही में विदेश यात्रा करके लौटा है। यह दिखाता है कि देश और राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट धीरे-धीरे फैल रहा है। देशभर में अब तक इस वैरिएंट की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में कहां-कहां मिले केस?

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में अब तक 13 केस मिले हैं। गुरुग्राम में 6 मरीज, फरीदाबाद में 5 मरीज, करनाल और यमुनानगर में 1-1 मरीज मिले है। सबसे पहले 18 मई को दो केस मिले थे। एक महिला जो मुंबई से लौटी थी और एक सिक्योरिटी गार्ड गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद फरीदाबाद में भी मरीज सामने आए।

यह भी पढ़ें- New Expressway: दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी, नया एक्सप्रेसवे तैयार, अब जयपुर पहुंचना हुआ आसान

क्या स्थिति गंभीर है?

फरीदाबाद में मिले 5 मरीजों में से 3 ठीक हो चुके हैं और बाकी की हालत भी गंभीर नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि अभी तक हरियाणा में किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, वह जरूर चिंता की बात है।

क्या नया वैरिएंट खतरनाक है?

डॉ. ध्रुव चौधरी जो रोहतक PGI में पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख हैं, और हरियाणा में कोविड के नोडल अधिकारी भी रह चुके हैं, उन्होंने बताया कि अभी केस सामान्य हैं। लेकिन अगर मौतें बढ़ने लगती हैं, तो चिंता बढ़ेगी और ज्यादा सावधानी की जरूरत पड़ेगी।

बचाव के लिए क्या करें?

डॉ. चौधरी ने कहा कि मास्क पहनने की आदत फिर से अपनानी चाहिए। जापान और चीन जैसे देशों में लोग रोजमर्रा की जिंदगी में भी मास्क पहनते हैं। मास्क न सिर्फ कोरोना से, बल्कि खांसी-जुकाम और फ्लू जैसे कई वायरल बीमारियों से भी बचाता है। इसलिए भारत में भी मास्क को फिर से अपनाना चाहिए।

नया वैरिएंट क्या अलग लक्षण दिखा रहा है?

महाराष्ट्र में कुछ मरीजों में खांसी, जुकाम और बुखार के साथ डायरिया की शिकायत भी देखी गई है। यानी इस बार कोरोना के लक्षण थोड़े अलग हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी है।

क्या जिन्हें वैक्सीन लगी है, उन्हें भी खतरा है?

जिन्हें वैक्सीन लगी है, उन्हें संक्रमण का खतरा कम है, लेकिन पूरी तरह से बचाव नहीं होता। वैक्सीन से बीमारी की गंभीरता कम हो जाती है, लेकिन सावधानी जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस शहर में दो नई सड़कों का निर्माण, सफर होगा आसान