Haryana news: हरियाणा के इस जिलें में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कई घर तोड़े गए

Top Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में प्रशासन ने अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने दो अलग-अलग गांवों में अवैध निर्माण को गिरा दिया। यह कार्रवाई सीकरी और जाजरू गांव में की गई। दोनों ही जगहों पर बिना किसी अनुमति के कॉलोनी और फैक्ट्रियां बनाई जा रही थीं।
सीकरी गांव में 17 एकड़ जमीन पर थी अवैध कॉलोनी
सीकरी गांव में करीब 17 एकड़ जमीन पर एक अवैध औद्योगिक कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहां पर 6 फैक्ट्रियां पहले से बनाई जा चुकी थीं। इसके अलावा दो चहारदीवारियां, दो डीपीसी (बेसमेंट की शुरुआती दीवारें) और आंतरिक सड़कें भी बना दी गई थीं। यह सब बिना किसी सरकारी मंजूरी के किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- Haryana News: गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बना लुटेरा, 5 लाख की लूट, फिर हुआ ये कांड
जैसे ही अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। विभाग की टीम सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर लगाकर सभी निर्माण कार्यों को गिरा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई।
जाजरू गांव में भी कार्रवाई रिहायशी कॉलोनी को किया ध्वस्त
दूसरी कार्रवाई जाजरू गांव में की गई। वहां लगभग 3 एकड़ जमीन पर एक अवैध रिहायशी कॉलोनी बसाई जा रही थी। वहां भी बिना किसी सरकारी नक्शा पास कराए, प्लॉट काटे जा रहे थे और मकान बनाने की तैयारी चल रही थी। विभाग की टीम ने यहां भी बुलडोजर चलाकर सभी निर्माण कार्यों को गिरा दिया।
प्रशासन की सख्तीआगे भी होगी कार्रवाई
जिला नगर योजनाकार (DTP) ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण को रोकने के लिए की गई है। बिना सरकारी मंजूरी के कोई भी कॉलोनी या फैक्ट्री नहीं बसाई जा सकती। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि फरीदाबाद में कुछ लोग जमीन खरीदकर बिना नियमों का पालन किए कॉलोनी बना रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। इससे शहर की प्लानिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बुरा असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस शहर में दो नई सड़कों का निर्माण, सफर होगा आसान