Haryana CET News: हरियाणा CET उम्मीदवारों को लगा झटका, हाईकोर्ट ने ये मांग करी खारिज

Top Haryana: हरियाणा में ग्रुप-C भर्तियों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर युवाओं को झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोलने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है।Haryana CET News
युवाओं ने की थी पोर्टल खोलने की अपील
कुछ युवाओं ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं उन्हें डेटा में सुधार (करेक्शन) करने का मौका मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की थी कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए जिससे सभी के लिए बराबरी बनी रहे।Haryana CET News
सरकार ने कोर्ट में रखी अपनी बात
राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सरकार ने पहले ही इस मामले में कई तैयारियां कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के पास रिजर्वेशन (आरक्षण) सर्टिफिकेट नहीं था और वो उसे समय पर अपलोड नहीं कर पाए ऐसे उम्मीदवारों को कुछ राहत दी जाएगी।Haryana CET News
करेक्शन का मिलेगा मौका
सरकार ने कोर्ट में यह भी स्पष्ट किया कि जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम की लास्ट डेट से पहले आरक्षण सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था उनके लिए पोर्टल दोबारा सिर्फ करेक्शन के लिए खोला जाएगा। ताकि वे अपना जरूरी दस्तावेज अपडेट कर सकें।Haryana CET News
पोर्टल दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुलेगा
हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल नहीं खोला जाएगा। केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को करेक्शन का मौका मिलेगा जिन्होंने पहले से आवेदन कर रखा है और दस्तावेजों में कुछ गलती रह गई है।Haryana CET News
परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप-C की परीक्षा जुलाई 2025 में कराई जानी है। इस परीक्षा के लिए अब तक 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी होने की स्थिति में हैं।Haryana CET News