top haryana

Haryana News: हरियाणा CET परीक्षा, जुड़वा परीक्षार्थियों ने बढ़ाई मुश्किलें

Haryana News:हरियाणा में सीईटी के पहली शिफ्ट के पेपर में जुड़वा परीक्षार्थियों ने मुश्किलें बढ़ा दी है, जानें पूरी खबर...
 
Haryana News: हरियाणा CET परीक्षा, जुड़वा परीक्षार्थियों ने बढ़ाई मुश्किलें
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: आज हरियाणा में सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का पहला दिन है। पहली शिफ्ट का पेपर समाप्त हो चुका है और दूसरी शिफ्ट का परीक्षा 3:15 बजे से शुरू हो चुकी है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस दौरान कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं।

परीक्षा केंद्रों पर समस्याएं
पहली शिफ्ट के दौरान हिसार में एक सिख युवक को कड़ा पहनने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया जिससे हंगामा हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद युवक को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई।

परीक्षा में नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग की गई। जूते उतारकर चेकिंग की गई और रेवाड़ी, जींद जैसे जिलों में महिलाएं चूड़ियां, पायल और घड़ियां उतारकर परीक्षा में बैठने आईं।

जुड़वा परीक्षार्थियों का कन्फ्यूजन
फरीदाबाद में एक युवती पैदल ही परीक्षा केंद्र पहुंची जबकि सिरसा में जुड़वा परीक्षार्थियों की वजह से एक कन्फ्यूजन हो गया। जब सुपरिटेंडेंट ने अभ्यर्थियों की फोटो स्कैन की तो दो रोल नंबरों पर एक जैसी तस्वीरें दिखाई दीं। यह देखकर सुपरिटेंडेंट हैरान हो गए। बाद में पता चला कि यह जुड़वा भाई-बहन थे जिनकी तस्वीरें समान थीं।

पेपर के बारे में अभ्यर्थियों की राय
पहली शिफ्ट के पेपर के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर के सवाल ज्यादा थे। हालांकि अधिकांश ने इसे आसान बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सवाल इतने सरल होंगे। एक सवाल लाडो लक्ष्मी योजना के बजट के बारे में भी था जो कुछ परीक्षार्थियों के लिए नया था।

सड़क हादसे में महिला की मौत
सोनीपत में नेशनल हाईवे-334 बी पर एक दुखद हादसा हुआ जब रेवाड़ी से सोनीपत जा रही एक कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई। इस हादसे में सीईटी परीक्षा देने आ रही महिला अंजना की मौत हो गई जबकि उसके पति प्रदीप देवर सिद्धार्थ और सात माह की बेटी यश्वी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

समग्र स्थिति
हरियाणा में आज के पहले दिन की परीक्षा में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कई दिक्कतें सामने आईं लेकिन इसके बावजूद अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर को आसान बताया। दुर्घटना की वजह से भी कुछ लोग दुखद स्थिति का सामना कर रहे हैं।