Haryana news: हरियाणा के इस जिले में बनेगा कोल्ड स्टोर, 100 मीट्रिक टन बटर कर सकेंगे स्टॉक

Top Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हरियाणा के जींद में नया कोल्ड स्टोर बनने जा रहा है। इसके लिए अगले महीने की 12 तारीख यानि अगस्त में इसके लिए टेंडर की बीड खुलने जा रही है। इसके बाद ही ठेकेदारों को इसे बनाने के लिए काम दिया जाएगा।
जींद शहर में स्थित वीटा मिल्क प्लांट में इस स्टोर को बनाया जाएगा। वीटा मिल्क प्लांट में दूध, दही, जलजीरा, पिन्नी, घी, बटर समेत कई तरह खाने की चीजे बनाई जाती है।
इसके अलावा अन्य जिलों के लिए भी दूध इसी प्लांट से जाता है। यह प्लांट जींद शहर के हांसी रोड पर स्थित है। इससे लोगों को खाने की सामग्री मिलती है।
इस कोल्ड स्टोर कॉबनने के लिए सरकार ने 45 लाख रुपये टेंडर जारी किया है। इस कोल्ड स्टोर के बनने से 100 मीट्रिक टन बटर को स्टोर आसानी से कर सकते है। जिससे लोगों को भी बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
सरकार ने इसके लिए पूरी योजना को तैयार कर लिया है। उम्मीद है कि 12 अगस्त के बाद इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।