top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस जिले में मची जमीन खरीदने की होड़, जानें इसके पीछे का कारण

Haryana news: हरियाणा के एक प्रमुख जिले में लोगों द्वारा जमीन खरीदने की होड़ मच गई है, आइए जानें इसके पीछे क्या है असली कारण...
 
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, har
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर नए कलेक्टर रेट के जल्द लागू होने के कारण लोगों में जमीन खरीदने की होड़ सी मच गई है।

दरअसल प्रदेश में चर्चा चल रही है कि 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट हरियाणा में लागू किए जाएंगे। इसी कारण लोगों में जमीन की रजिस्ट्री कराने भीड़ सी लग गई है।

आपको बता दें कि 31 जुलाई से पहले अगर कोई अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाता है तो उसको पुराने रेट के हिसाब से पैसे देने पड़ेंगे। अगर उसके बाद कोई जमीन खरीदता है तो उसके ऊपर नए कलेक्टर रेट लागू होंगे।

जिले में मची होड़

1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट लागू  होने के कारण अब जिले में जमीन खरीदने की होड़ मच गई है। जिले के सभी जमीन मालिक नए कलेक्टर रेट लागू होने से पहले अपनी-अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहते है।

जमीन के रेट

नए कलेक्टर रेट लागू होने से जमीनो के दाम आसमान ओ छूने वाले है। खेतों की जमीन के भाव अभी 10 से 12 करोड़ रुपए प्रति एकड़ तक पहुँच चुके है।

पहले यह कीमत सिर्फ 50 लाख रुपये प्रति एकड़ थी। जो इलाके आईएमटी के 20 किलोमीटर के दायरे में आते है उनके दाम और भी ज्यादा बढ़ें है।