top haryana

केंद्र सरकार कराएगी जाति जनगणना, कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले

कैबिनेट मीटिंग के दौरान सरकार ने कई अहम फैसले लिए, जिसमें बड़ा फैसला ये भी है की अब सरकर देश में जाति जनगणना भी कराएगी, आइए जानें इसके बारें में विस्तार से...
 
केंद्र सरकार कराएगी जाति जनगणना, कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का बड़ा फैसला लिया है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस को जानकारी दी कि अब आने वाली जनगणना में जाति की भी गिनती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: दिल्ली-गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत, जल्द शुरू होगा द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा

1947 के बाद पहली बार जाति जनगणना
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में 1947 के बाद से कोई जाति जनगणना नहीं हुई। पिछली सरकारों ने इस पर बात जरूर की थी परंतु इसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने भी जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था पर वह केवल राजनीतिक फायदे के लिए था। अब मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि जाति जनगणना, मुख्य जनगणना का ही हिस्सा होगी। इससे देश के सामाजिक ढांचे को बेहतर तरीके से समझने और योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।

कुछ राज्यों ने पहले ही कराई जाति आधारित गणना
कई राज्य जैसे बिहार ने पहले ही अपनी तरफ से जाति सर्वे कराया है। केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि जाति जनगणना एक राष्ट्रीय मुद्दा है और इसे केंद्र सरकार ही लागू कर सकती है। सरकार का मकसद है कि जाति जनगणना से सामाजिक तानाबाना बिगड़े नहीं, बल्कि सभी को बराबरी का अवसर मिले।

यह भी पढ़ें- Haryana news: HKRN के तहत लगे TGT शिक्षकों को राहत, सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश