Haryana news: दिल्ली-गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत, जल्द शुरू होगा द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा

Top Haryana: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जानकारी दी है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है। जैसे ही समय मिल जाएगा, उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले, द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और वहां वाहनों की आवाजाही पहले से ही शुरू हो चुकी है। इस हिस्से के शुरू होने से मानेसर और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कुछ कम हुआ है।
यह भी पढ़ें- New Highway: हरियाणा से इस राज्य तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सफर होगा और भी आसान
अब जब दिल्ली वाला हिस्सा भी चालू हो जाएगा, तो दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर ट्रैफिक कम होने में और मदद मिलेगी। खासतौर पर मानेसर से दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोग अब इस नए एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही एयरपोर्ट से गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वे सीधे एक्सप्रेसवे और टनल के जरिए सफर कर पाएंगे।
शिवमूर्ति तक बनकर तैयार है एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा से शुरू होकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के पास तक बनाया गया है। गुरुग्राम का हिस्सा पहले ही शुरू हो चुका है। अब दिल्ली वाले हिस्से में जो टनल का काम बाकी था, वह भी पूरा हो गया है। सुरक्षा जांच भी पूरी हो चुकी है।
अब NHAI की कोशिश है कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वाले लाखों लोगों को राहत मिल सके। जब यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू हो जाएगा तो धौलाकुआं से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक ट्रैफिक जाम की जो समस्या है, वह काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
फिलहाल, NH-48 पर रोजाना भारी ट्रैफिक रहता है, खासतौर पर सुबह और शाम के समय। गुरुग्राम के मानेसर, शिकोहपुर, खेड़कीदौला और दिल्ली के धौलाकुआं, महिपालपुर जैसे इलाकों में जाम लगना आम बात हो गई है। अब जब द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा भी चालू हो जाएगा, तो इन इलाकों में ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के हजारों मौके