Bank Holiday: अप्रैल में आधे महीने तक रहेगी बैंकों की छुट्टी, फटाफट कर लें अपना जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

Top Haryana, New Delhi: अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने बैंकों में कुल 16 दिन छुट्टियां रहेंगी। इनमें 4 रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 10 अन्य दिन भी विभिन्न राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, जिनकी वजह से इन दोनों दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से पैसे का लेन-देन और अन्य बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। अप्रैल में शेयर बाजार भी कुल 11 दिन बंद रहेगा, जिसमें 8 दिन शनिवार और रविवार होंगे और 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- Indian Railway: ट्रेन में ज्यादा लगेज के साथ सफर करना पड़ सकता है महंगा, जानें लिमिट
बैंक बंद रहने वाले दिन
1 अप्रैल - सालाना बैंक क्लोजिंग (सभी जगह)
5 अप्रैल - बाबू जगजीवन राम जन्मदिन (हैदराबाद-तेलंगाना)
6 अप्रैल - रविवार (सभी जगह)
10 अप्रैल - महावीर जयंती (सभी जगह)
12 अप्रैल - दूसरा शनिवार (सभी जगह)
13 अप्रैल - रविवार (सभी जगह)
14 अप्रैल - डॉक्टर अंबेडकर जयंती (सभी जगह)
15 अप्रैल - बंगाली न्यू ईयर और भोग बिहू (अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता, शिमला)
16 अप्रैल - भोग बिहू (गुवाहाटी)
18 अप्रैल - गुड फ्राइडे (सभी जगह)
20 अप्रैल - रविवार (सभी जगह)
21 अप्रैल - गरिया पूजा (अगरतला)
26 अप्रैल - चौथा शनिवार (सभी जगह)
27 अप्रैल - रविवार (सभी जगह)
29 अप्रैल - परशुराम जयंती (शिमला)
30 अप्रैल - अक्षय तृतीया (बेंगलुरु)
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी