top haryana

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी

Fitment Factor: साल 2025 की शुरुआत में ही 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिल गई थी। इस खबर में जानिए 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी में कितनी होगी बढ़ौतरी।
 
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारत सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए वेतन आयोग का गठन करता हैं। इसी आयोग के द्वारा इनकी सैलरी और भत्ते सरकार के द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। वेतन आयोग के लागू होने के बाद ही इनकी सैलरी को बढ़ाया जाता हैं। सरकार कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन और भत्तों में समय-समय पर बढ़ौतरी भी करती रहती है।

इसी साल सरकार ने 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी हैं। इसके बाद से सभी यही सोच रहे है कि उनकी सैलरी में कब व कितनी बढौतरी होगी। केंद्र सरकार कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और डीआर में हर साल दो बार बढ़ौतरी करती है। इस साल 2025 में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और डीआर में बढ़ौतरी का तोहफा प्रदान किया है।

डीए में की गई 2 प्रतिशत बढ़ौतरी

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई केंद्रीय मंत्रिमडंल की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 2 प्रतिशत बढ़ौतरी का तोहफा सरकार ने दिया था। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत डीए मिलता था। 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो जाने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 55 प्रतिशत डीए मिलना शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि मंहगाई भत्ता हर 6 महीने में संशोधित किया जाता है।

अगला डीए कब बढ़ाया जाएगा

केंद्र सरकार हर 6 महीने में कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को रिवाइज करती है। सरकार की तरफ से साल में दो बार डीए में बढौतरी की जाती हैं।जनवरी से जून महीने तक मिलने वाले डीए में बढ़ौतरी की घोषणा केंद्र सरकार मार्च महीने में करती है। वहीं, इसके साथ ही जुलाई से दिसंबर तक मिलने वाले डीए में बढ़ौतरी की घोषणा दीवाली के त्योहार पर करती है।

आपको बता दें कि यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी DA रिवीजन होगा, इसके बाद से जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग को लागू करने की घोषणा कर दी है। साल 2026 में देश में 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। 8वें वेतन आयोग के साथ ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी इजाफा होगा। बता दें कि इसका फायदा देश के करोड़ो सरकारी कर्मचारियों पर होगा।