Indian Railway: ट्रेन में ज्यादा लगेज के साथ सफर करना पड़ सकता है महंगा, जानें लिमिट
Indian Railways Rules: भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान साथ में सामान लेकर जाने के लिए नई लिमिट बना दी हैं। अब केवल इतना सामान ही रख सकते है साथ

Top Haryana, New Delhi: ट्रेन एक बेहद ही सुविधाजनक और सस्ता सा साधन है। भारत में करोड़ो लोग रोजाना रेल का सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करते समय साथ में रखने वाले सामान की लिमिट बनाई गई हैं।
इस लिमिट से ज्यादा सामान होने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे की ओर से अपने पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे द्वारा इनका खास ध्यान रखा जाता है। रेलवे की ओर से समय-समय पर अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई-नई योजनाएं लाई जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में भी कुछ लिमिट तक ही सामान ले जाने की इजाजत है।
आपने भी ट्रेन में कभी न कभी तो सफर किया होगा तो आपने जरूर देखा होगा कि कई यात्री ऐसे भी होते हैं, जो ज्यादा सामान के साथ यात्रा करते नजर आते हैं। इससे वह खुद के साथ- साथ अपने साथ ट्रेवल कर रहे लोगों को भी परेशान करते हैं। ज्यादा सामान कई बार मुशिबतों का कारण बन जाता हैं। बहुत बार रेलगाड़ियों में भारी भीड़ रहती हैं।
ज्यादा सामान होने की वजह से लोग सही से गाड़ी के अन्दर खड़े भी नहीं रह सकते हैं। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रेलवे की ओर से हर कोच के हिसाब से लगेज की लिमिट सेट की गई है। रेलवे के इन नए नियमों के अनुसार, ट्रेन में यात्री ज्यादा से ज्यादा 40 से लेकर 70 किलो तक के वजन का सामान ही ले जा सकते हैं।
रेलवे के नियमों के अनुसार स्लीपर कोच में यात्री बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। वहीं, सेकंड क्लास के डिब्बों में यात्री 50 KG तक का सामान साथ में ले जा सकते हैं। यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए यात्रा के दौरान कम सामान ही रखना चाहिए। बहुत बार ऐसा होता है कि यात्री रेलवे के नियमों का पालन नहीं करते हैं।
रेलवे की ओर से अब नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे की तरफ से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इनकी अवहेलना करना अब आगे से लोगों को महंगा पड़ सकता हैंं।