top haryana

Tyre Resoling: टायर की रिसोलिंग करवाना कितना फायदेमंद साबित है, जानें इसके लाभ व हानि

Tyre Resoling: पुराने टायर को रिसोल करना काफी किफायती और पर्यावरण के लिए बेहतर है, टायर अधिक खराब स्थिति में न हो तो उसको दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
Tyre Resoling: टायर की रिसोलिंग करवाना कितना फायदेमंद साबित है, जानें इसके लाभ व हानि
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: गाड़ी के टायर उसके सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होते है, यह सड़क पर गाड़ी की पकड़, परफॉर्मेंस और सेफ्टी को प्रभावित करता है, वक्त बीतने के साथ टायरों के घिसने से यह खराब हो जाते है, जिनके कारण उन्हें बदलवाना पड़ता है और यह आवश्यक भी होता है।

काफी सारे लोग गाड़ी के पुराने टायरों की रिसोलिंग करवा लेते है और फिर से उनको इस्तेमाल करने लग जाते है, हम यहां पर आपको टायर रिसोलिंग और इसके लाभ व हानि के बारे में बता रहे है।

Money Lending Act : ब्याज पर पैसे देने के लिए अब लाइसेंस लेना हुआ कंपलसरी, जान लें लाइसेंस की शर्तें

टायर रिसोलिंग

टायर रिसोलिंग वह प्रक्रिया है जिसमें पुराने टायरों की रबर को निकाल दिया जाता है और फिर नया रबर लगा दिया जाता है, जिसके बाद टायर को दोबारा उपयोग किया जाता है।

इस प्रक्रिया को ज्यादातर भारी वाहन ट्रक और बसों के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ लोग पैसा बचाने के लिए अपनी गाड़ी के टायरों को भी रिसोल करवा लेते है और पुराने टायरों को इस्तेमाल करते है।

टायर रिसोलिंग के फायदे

खर्च: यह काफी किफायती ऑप्शन है, नए टायर को खरीदने के मुकाबले रिसोलिंग करवाने में कम कीमत में आपको नए जैसा टायर मिल जाता है, जिससे पैसे की बचत होती है, खासकर उन गाड़ियों के लिए जो लंबा सफर तय करती है।

पर्यावरण: टायर रिसोलिंग से गाड़ी के पुराने टायरों को एक बार फिर से उपयोग में लाया जाता है, इससे कचरे की मात्रा कम होती है। जो पर्यावरण के लिहाज से काफी अच्छा उपाय है क्योंकि रिसाइक्लिंग से कचरे का निपटारण हो सकता है।

परफॉर्मेंस: ठीक प्रकार से रिसोल किए हुए टायर भी पुराने टायरों के मुकाबले एक जैसी परफॉर्मेंस दे सकते है, उनका रबर ठीक तरीके से लगाया जाए तो यह टायर काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देते है।

टायर रिसोलिंग के नुकसान

सुरक्षा: टायर की रिसोलिंग ठीक तरीके से नहीं हो पाती है तो उसका बनावट कमजोर हो सकती है, जिसके कारण सड़क पर आपकी सुरक्षा का खतरा अधिक हो सकता है, रिसोलिंग करने के बाद पुराने टायरों की जकड़न और ब्रेकिंग सिस्टम नए टायरों के मुकाबले कमजोर हो सकता है।

लाइफ स्पैन: रिसोलिंग से टायर की उम्र कम हो जाती है, पुराने टायरों का रबर घिसा हुआ होता है, जिसके चलते वह रिसोलिंग के बाद भी पहले जितना टिकाऊ नहीं रह पाता है।

सभी प्रकार के टायरों को रिसोलिंग नहीं किया जा सकता है, टायर में लंबे कट हो, तो उसे रिसोल नहीं किया जाता है, इससे अच्छा यह है कि उसे बदल दिया जाना चाहिए, हल्के वाहन के टायर रिसोलिंग प्रक्रिया के लिए ठीक नहीं है।

Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारको के लिए अलर्ट, नही करवाई E-KYC, तो होगा ये नुकसान