Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का कोई असर नहीं Royal Enfield और महिंद्रा पर, जानें कैसे
Trump Tariffs: अमेरिका राष्ट्र में इम्पोर्ट किए जाने वाले वाहनों पर 2 अप्रैल से 25 फीसदी टैक्स लगना शुरू हो जाएगा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से अमेरिका में विदेशी वाहन काफी अधिक महंगे होंगे।

Top Haryana, New Delhi: अमेरिका राष्ट्र में इम्पोर्ट किए जाने वाले वाहनों पर 2 अप्रैल से 25 फीसदी टैक्स लगना शुरू हो जाएगा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से अमेरिका में विदेशी वाहन काफी अधिक महंगे होंगे, जिसके कारण कंपनियों का कारोबार भी प्रभावित होने वाला है।
अमेरिका में इम्पोर्ट की जाने वाली कार और ऑटो पार्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा हो चुकी है, राष्ट्रपति ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से अनेक प्रकार की वाहन कंपनियां को प्रभावित किया है, कार और SUVs पर 2 अप्रैल 2025 से इम्पोर्ट ड्यूटी 25 फीसदी हो जाएगी।
जिसके चलते वाहनों की कीमतें काफी अधिक बढ़ेंगी और बहुत सी भारतीय कंपनियों का कारोबार प्रभावित होगा लेकिन महिंद्रा, Bajaj और Royal Enfield वह कंपनियां है, जिन पर इस टैरिफ का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटो टैरिफ का असर सिर्फ यात्री वाहनों पर होगा, जिसमें SUV, क्रॉसओवर, मिनीवैन, सेडान और कार्गो वैन के साथ-साथ कुछ ट्रक भी शामिल है, व्हाइट हाउस के एक बयान के मुताबिक टू-व्हीलर और ट्रैक्टर इस नए टैरिफ वॉर से प्रभावित नहीं होने वाले है।
इन वाहनों का निर्यात
रॉयल एनफील्ड, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि बजाज कंपनी अमेरिका में KTM Bikes का निर्यात करती है और Royal Enfield कंपनी अपने सबसे पॉपुलर classic मॉडल का निर्यात करती है, इसी प्रकार से महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपने हाई पावर वाले ट्रैक्टर का निर्यात करती है।
नए टैरिफ नियमों का इन 3 कंपनियों पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा, मूडीज के मुताबिक भारत देश से अमेरिका को वाहन निर्यात कुल भारतीय ऑटो निर्यात का महज 3 फीसदी है, जिससे भारतीय वाहन निर्माताओं पर इस टैरिफ का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
टाटा मोटर्स
डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ नियमों का सबसे अधिक प्रभाव टाटा मोटर्स पर पड़ने वाला है, क्योंकि टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी (JLR) Jaguar Land Rover बड़ी मात्रा में अमेरिका राष्ट्र में अपनी कारों को निर्यात करती है।
JLR के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अमेरिका राष्ट्र में सभी ऑटो आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बारे में आगे की सूचना का इंतजार कर रहे है और सही वक्त पर आगे की घोषणा करेंगे।
US सबसे बड़ा बाजार
रेंज रोवर, लैंड रोवर डिफेंडर, रेंज रोवर स्पोर्ट और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसे मशहूर मॉडल बेचने वाली JLR, UK और स्लोवाकिया में इन वाहनों का निर्माण करती है, US JLR का सबसे बड़ा मार्केट है, वैश्विक स्तर पर इसकी बिक्री में उत्तरी अमेरिका की हिस्सेदारी Q3FY25 तक 36 फीसदी हो गई है।