Opium Cultivation: रोहतक के बाद अब इस यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती मिलने से मचा हडकंप
Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी के बाद सोनीपत के राई में स्थित यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है।

Top Haryana: हरियाणा की यूनिवर्सिटीयों से अफीम की खेती का सिलसिला अभी तक नहीं रूका हैं। आपको बता दें कि रोहतक की सुपवा में अफीम की खेती मिलने के बाद अब सोनीपत के राई में अफीम की खेती करने का आरोप लगा हैं। पुलिस की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि क्राइम यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तो इस दौरान अफीम के 400 पौधे बरामद किए हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के माली संतलाल को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने इसे 3 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उन्हें इस मामले के बारें में सूचना मिली थी कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन के कैंपस में उगाये गए अफीम के पौधों से कई बार अफीम भी निकाली जा चुकी है। आपको बता दें कि पुलिस की टीम को यहां के अलग-अलग हिस्सों में अफीम के पौधे मिले हैं।
इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि यूनिवर्सिटी में संतलाल नाम का माली हैं जोकि यहां पर 9 साल से माली का काम कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने माली संतलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार माली को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
रोहतक की सुपवा और सोनीपत की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन दोनों ही आर्ट की यूनिवर्सिटी हैं। ऐसे में अब पुलिस इन दोनों के बीच में लिंक की तलाश कर रही है। पुलिस को शक हैं कि दोनो के तार आपस में जुडें हुए हो सकते हैं।
पुलिस का इस बारें में कहना है कि पौधों की लंबाई करीब 4 फुट है, तो ऐसे में प्रतीत हो रहा है, कि ये पौधे डेढ़ से दो महीने पहले ही उगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अफीम के पौधों की शुरुआती चरण में पहचान नहीं होती।
ऐसे में अब जब इन पर डोडे लगने लगे तो इस मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने जब यूनिवर्सिटी कैंपस में जाकर पौधों को कटवाया तो उनका वजन करीब 40 किलो था। पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।