top haryana

Hyundai Creta: इस कार ने चकनाचूर किया Maruti का अहंकार, बनी देश की नंबर 1 SUV

Hyundai Creta: हुंडई की क्रेटा गाड़ी SUV सेगमेंट में सबसे मशहूर नाम बन चुका है, यह गाड़ी मार्च 2025 में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गई है।

 
Hyundai Creta: इस कार ने चकनाचूर किया Maruti का अहंकार, बनी देश की नंबर 1 SUV
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने ऐलान किया है कि Creta मार्च 2025 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है, जिसकी टोटल 18 हजार 59 यूनिट की सेल हुई है, SUV सेगमेंट में भी Creta का सिक्का कायम रहा है।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में Creta सबसे अधिक बिकने वाली SUV गाड़ी बन गई है, जिसकी कुल सेल 52 हजार 898 यूनिट हुई है। इस समय यह कार देश में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बन गई है, जिसको 1 लाख 94 हजार 871 लोगों ने खरीदा है।

Creta की इतनी तगड़ी मांग SUV की सेल की में साल-दर-साल 20 फीसदी की बढ़ोतरी को शो करती है, खास बात यह है कि देश में लॉन्च होने के बाद पहली बार Hyundai Creta की सेल सबसे अधिक हुई है।

इन मॉडलों की अधिक डिमांड

Creta के वेरिएंट वाइज सेल के आंकड़ों को देखे तो पता चलता है कि अब लोग प्रीमियम फीचर्स मॉडल पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे है, कुल सेल में Creta के सनरूफ से लैस वेरिएंट बिक्री 69 फीसदी रही है और कनेक्टेड फीचर्स ने टोटल बिक्री में 38 फीसदी की भूमिका निभाई है।

बीते हुए फाइनेंशियल ईयर में 24 फीसदी लोगों ने Creta के टॉप मॉडलों को खरीदा है, जो लोगों को कफ़ों पसंद आ रहे है, Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन की एक बड़ी भूमिका रही है जिसने 71 फीसदी का योगदान दिया है।

Creta की कीमत

Hyundai Creta की कीमत 11 लाख 11 हजार से लेकर 20 लाख 50 हजार रुपए एक्स शोरूम के बीच है, Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की कीमत 17 लाख 99 हजार से लेकर 24 लाख 38 हजार रुपए एक्स शोरूम के बीच है, Hyundai Creta इलेक्ट्रिक रेंज के अनुसार 2 मॉडल में आती है।

Hyundai Creta 3 इंजन ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, इसमें एक टर्बोचार्ज्ड इंजन, एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन है, इन सभी इंजन की क्षमता 1.5 लीटर है। इंडियन मार्केट में Hyundai Creta का सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर और टाटा कर्व से होता है।

Creta की उपलब्धि 

Creta की इस बड़ी सफलता पर Hyundai Motor India Limited (HMIL) के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि Hyundai Creta देश के ऑटोमोटिव क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है.

SUV सेगमेंट में निरन्तर टॉप पर रहना और सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल होना भारत के ग्राहकों के बीच इसकी बढ़ती हुई मांग को दिखाता है, Hyundai अब तक 12 लाख से अधिक Creta मॉडल बना चुकी है, जो एक भरोसे का प्रतीक है।