top haryana

Car Exports: भारत ने स्थापित किया एक नया रिकॉर्ड, इन 2 ऑटोमोबाइल कंपनियों ने किया कमाल

Car Exports: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी व Hyundai मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में किया एक बड़ा कमाल, जिससे देश ने इतिहास रच दिया है।

 
Car Exports: भारत ने स्थापित किया एक नया रिकॉर्ड, इन 2 ऑटोमोबाइल कंपनियों ने किया कमाल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है, जिसके के लिए सबसे बड़ा योगदान भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इंडिया और दूसरी बड़ी कंपनी Hyundai मोटर इंडिया ने दिया है।

भारत ने कार एक्सपोर्ट करने के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, इस दौरान डोमेस्टिक कंपनी Tata मोटर्स और Mahindra & Mahindra ने भी आगे बढ़कर इस कार्य की कमान संभाली है।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में भारत से 7.55 से 7.65 लाख वाहन के एक्सपोर्ट होने का अनुमान लगाया गया है, यह पिछले साल के 6.72 लाख यूनिट एक्सपोर्ट की तुलना में 14 फीसदी की ग्रोथ को शो करता है, covid आने से पहले साल 2018-19 में हुए 6.76 लाख यूनिट के एक्सपोर्ट वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ रहा है।

Maruti और Hyundai

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इंडिया जहां घरेलू सेल्स के मामले में टॉप पर रहती है, साल 2024-25 के समय एक्सपोर्ट के मामले में भी Maruti Suzuki कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, इस दौरान कंपनी ने कुल 3.32 लाख यूनिट का एक्सपोर्ट किया है, भारत के कुल वाहन एक्सपोर्ट में Maruti की हिस्सेदारी 43 फीसदी है।

यह कंपनी 100 से अधिक देशों में 17 मॉडल का एक्सपोर्ट करती है, कंपनी के MD हिशाशी ताकेउची ने कहा कि उसने अपनी पेरेंट कंपनी Suzuki मोटर को ही जापान देश में काफी अधिक एक्सपोर्ट किया है, इसमें भी सबसे अधिक 5-डोर jimny और fronx का नाम ही शामिल है।

इस प्रकार से Hyundai मोटर इंडिया ने देश से 1.63 लाख यूनिट का एक्सपोर्ट किया है, इस कंपनी ने 60 से अधिक देशों में भारत से गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है, इसमें दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, चिली, मेक्सिको और पेरू जैसे देशों के नाम शामिल है।

Tata और Mahindra

डोमेस्टिक ऑटो कंपनी Tata मोटर्स और Mahindra & Mahindra भी एक्सपोर्ट करने के मामले में अब अपना गेम चेंज कर रही है,  अब इन दोनों कंपनी की एक्सपोर्ट करने के मामले हिस्सेदारी 0.3 फीसदी और 1.9 फीसदी हो चुकी है।

होंडा कार्स, निसान और फॉक्सवैगन ऐसी कार निर्माता कंपनी है जिनकी डोमेस्टिक मार्केट में भले ही कम सेल होती हो लेकिन एक्सपोर्ट के मामले में ये कंपनियां भी किसी से कम नहीं है इनकी एक्सपोर्ट करें के मामले में निसान की 9 फीसदी, होंडा कार्स की 8 फीसदी और फॉक्सवैगन की 6 फीसदी तक की हिस्सेदारी है।